नई दिल्ली
लंबे समय से दूध की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए अमूल (Amul) ने खुशखबरी दी है। देशभर में अमूल गोल्ड, अमूल ताजा, और अमूल टी स्पेशल दूध के दाम में प्रति लीटर 1 रुपये की कटौती की गई है। यह बदलाव आम उपभोक्ताओं के लिए राहत की सांस लेकर आया है।
क्या हैं नए दाम?
- अमूल गोल्ड (1 लीटर): ₹66 से घटकर ₹65
- अमूल टी स्पेशल (1 लीटर): ₹62 से घटकर ₹61
- अमूल ताजा (1 लीटर): ₹54 से घटकर ₹53
गौरतलब है कि यह कटौती केवल 1 लीटर के पैक पर लागू होगी। 500 मिली के पैक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अमूल एमडी का बयान
अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा, “यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध की खपत बढ़ाने के लिए उठाया गया है। इस कटौती का दूसरा कोई कारण नहीं है।”
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
पिछले साल जून में अमूल ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर ₹2 की वृद्धि की थी, जिससे घरों का किचन बजट प्रभावित हुआ था। इस बार की कटौती न केवल परिवारों के मासिक खर्च में कमी लाएगी, बल्कि अन्य डेयरी ब्रांडों पर भी अपने दाम घटाने का दबाव डालेगी।
पिछले साल की कीमतें
- अमूल गोल्ड (1 लीटर): ₹64 से बढ़कर ₹66
- अमूल ताजा (500 मिली): ₹26 से बढ़कर ₹27
- अमूल शक्ति (500 मिली): ₹29 से बढ़कर ₹30
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने का प्रयास मान रहे हैं। बढ़ती महंगाई के बीच यह कदम आम लोगों के बढ़े हुए किचन बजट को थोड़ी राहत देगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हैवानियत की हद! पत्नी की हत्या कर कुकर में पकाए शव के टुकड़े, झील में फेंके
निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम
UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम
पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: नौकरी बदलते ही अब खत्म हो जाएगा ये झंझट | जानें नया नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें