UP में बड़ा हादसा: तालाब में गिरी बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली, 11 बच्चों समेत 25 श्रद्धालुओं की मौत

कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर से भीषण हादसे की खबर आ रही है शनिवार रात करीब नौ बजे यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे उसके नीचे  दब कर 11 बच्चों सहित 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे को लेकर मृतकों के परिजन को दो लाख की सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है वहीे घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी

हादसा कानपुर के घाटमपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव के पास  का है। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर करीब 40 लोग सवार थे। ये सभी उन्नाव जिले के चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा लौट रहे थे। लौटते समय घाटमपुर के साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे एक तालाब में इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई।

श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मदद को दौड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू करने में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की रफ्तार काफी तेज थी। अनियंत्रित होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई।

सीएम ने जताया दुःख
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए कहा कि ‘कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है डीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है

इन लोगों की हुई मौत 
मिथलेश पत्नी रामसजीवन, केशकली पत्नी देशराज, किरन पुत्री शिवनारायण, पारूल पुत्री रामाधर, अंजली पुत्री रामसजीवन, रामजानकी पत्नी छिद्दू, लीलावती पत्नी, रामदुलारे, गुड़ियां पत्नी संजय, तारा देवी पत्नी टिल्लू, अनिता देवी पत्नी वीरेन्द्र सिंह, सान्वी पुत्री कल्लू, शिवम पुत्र कल्लू, नेहा पुत्री सुंदरलाल, मनीषा पुत्री रामदुलारे, ऊषा पत्नी ब्रजलाल, गीता सिंह पत्नी शंकर सिंह, रोहित पुत्र राम दुलारे, रवी पुत्र शिवराम, जयदेवी पत्नी शिवराम, मायावती पत्नी रामबाबू, सुनीता पत्नी प्रहलाद, शिवानी पुत्री रामखिलावन, फूलमती पत्नी सियाराम, रानी पत्नी रामशंकर, राजू निषाद।

बिहार: महिला वकील की याचिका: मेरा रेप हुआ, DNA से पता करवाया जाए कि उसके बेटे का पिता कौन IAS या पूर्व विधायक? | याचिका से सियासत और नौकरशाही में हड़कंप

जयपुर में दो युवतियों पर  एसिड अटैक, CCTV में कैद हुआ सिरफिरा; पर पुलिस खाली हाथ

जयपुर में ACB की भनक लगते ही SHO हुआ फरार, दराज में घूस रखकर भागा हैड कांस्टेबल CO कार्यालय से दबोचा

कोर्ट में आरोपी खा रहा था गुटखा, जज हुए नाराज; फिर हुआ ये

पंकज मित्तल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश | जानें कौन हैं जस्टिस मित्तल

हल्के में लेने की गलती न करें कब्ज़ को, जानिए इसकी वजह और निदान

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना