PNB में रखी सड़ गई 42 लाख की करेंसी, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, 4 अधिकारी सस्पेंड

कानपुर 

क्या बैंक में रखी करेंसी सड़ गल सकती है? लेकिन पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक शाखा में ऐसा हुआ है और इसकी वजह जानेंगे तो आप भी माथा पकड़ लेंगे। रिपोर्ट को सही मानें तो इस बैंक की करेंसी चेस्ट में रखे 42 लाख के नोट सड़ गल गए। फ़िलहाल इस मामले में बैंक के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का है जिसमें 42 लाख रुपए के नोट सड़ गए। यह जानकर हर कोई हैरान है।  घटना कानपुर के पांडुनगर शाखा की है। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरबीआई ने जुलाई माह का ऑडिट निकलवाया तो सब चौंक गए। इसमें भी सबसे ज्यादा हैरान करने की बात यह रही कि इसकी भनक अफसरों को नहीं लगने दी गई। जब खुलासा हुआ तो मामले में वरिष्ठ प्रबंधक करेंसी चेस्ट इंचार्ज सहित चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें से तीन ऐसे अफसर हैं जो कुछ ही समय पहले पीएनबी की पांडू नगर शाखा में तबादला हो कर आए थे।

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जब ऑडिट करवाया तो उसमें चेस्ट करेंसी के दौरान 42 लाख रुपए कम पाए गए। इसका जवाब मांगा गया तो अधिकारियों ने बताया कि, बैंक में सिवेज का पानी लगातार रिस कर अंदर आ रहा था, जिसकी वजह से नोट सड़ गए। निलंबित किए जाने वाले अफसरों में वरिष्ठ प्रबंधक देवी शंकर, प्रबंधक आशा राम, चेस्ट ऑफिसर राकेश कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक भास्कर कुमार शामिल हैं, इन पर इसकी देखरेख और मेंटीनेंस की ज़िम्मेदारी थी। मामले की उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

RBI ने कराया करेंसी का निरीक्षण
आरबीआई ने 25 जुलाई से 29 जुलाई तक शाखा के चेस्ट करेंसी का निरीक्षण किया, तो उसमें 14 लाख 74 हजार 500 अधिकतम और 10 लाख रुपए न्यूनतम होने की रिपोर्ट दी गई थी। इसके साथ ही 10 रुपये के 79 बंडल और 20 रुपये के 49 बंडल खराब होने की जानकारी दी गई थी। सूत्रों की माने तो उसके बाद जब दोबारा गिनती कराई गई तो उसमें पता चला कि 42 लाख रुपए के नोट सीलन से सड़ गए हैं।

PNB में सीवेज से पानी का रिसाव या साजिश?
ये नोट सड़े हैं या ये कोई साजिश है इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा। फिलहाल पूरे प्रदेश भर में 42 लाख रु के नोट सड़ने की चर्चा जोरों से हो रही है। इस मामले में कुछ लोग और बैंक कर्मचारी संघ के नेता हुई कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि बड़े अफसरों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि देवीशंकर वरिष्ठ प्रबंधक करेंसी चेस्ट को सस्पेंड किया गया है। वह 25 जुलाई को तबादला होकर बैंक शाखा में आए हैं और यह नोट गलने की घटना उसके पहले की है।

UP में बड़ा हादसा: बारिश से ढही दीवार, दो बच्चों सहित 9 लोगों की दर्दनाक मौत

CJI की लिस्टिंग की नई व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने ही उठा दिए सवाल, बेंच ने की असाधारण टिप्पणी, पैदा हुई असहज स्थिति | जानिए पूरा मामला

रेलवे का लोको पायलट निकला सॉल्वर गैंग का सरगना, 10 लाख में रेलवे एग्जाम पास कराने का लेता था ठेका, चार गिरफ्तार

कर्मचारी और अधिकारी अब VC से देंगे गवाही, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

राजस्थान के इन कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों लगा बैन, जानें कब से होगा लागू

जब DM ने संस्कृत में सुनाया फैसला, इसके बाद फिर ये हुआ

क्या कोर्ट की कार्यवाही फोन पर रिकॉर्ड की जा सकती है? सुप्रीम कोर्ट जज ने कही ये बड़ी बात

अब कोर्ट में ‘तारीख पर तारीख’ कल्चर पर लगेगा अंकुश, सुप्रीम कोर्ट ने दिए संकेत

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां