भारत को दुनिया का रोल मॉडल बनाना है तो जिला आधारित आर्थिक विकास को दी जाए प्राथमिकता | स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय बैठक में विचारकों का चिंतन | राजस्थान के इन कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारियां 

कन्याकुमारी 

स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि भारत को दुनिया की सर्वोतम अर्थव्यवस्था का रोल मॉडल बनाना है तो जिला आधारित आर्थिक विकास को प्राथमिकता दी जाए। कन्याकुमारी में तीन दिन तक चली मंच की अखिल भारतीय वृहद बैठक में विचारकों ने यह मत व्यक्त किया बैठक के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन सह-सरकार्यवाह वी भगैया एवं समापन सत्र में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संघठक  मा. सतीश कुमार ने मार्गदर्शन दिया।

स्वदेशी जागरण मंच की इस राष्ट्रीय बैठक में स्वदेशी स्वावलबंन अभियान से जुड़े देश भर के संगठन की योजना के 45 प्रांतों के 450 जिला केंद्रों से 26 संगठनों के 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और  इस बात पर चिंतन-मनन किया कि 2047 तक भारत दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन कर अखिल विश्व का हर क्षेत्र में नेतृत्व कैसे करे। बैठक में इसके लिए देश की युवा शक्ति को उद्यमिता के क्षेत्र में उतरने को प्रेरित करने तथा उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक व्यापक जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय किया गया।

बैठक में देश के जानेमाने आर्थिक चिंतकों  ने भाग लिया जिन्होंने भारत भूमि पर उपलब्ध प्रचुर प्राकृतिक संपदा को पर्यावरण अनुकूल उपयोग करते हुए जिला आधारित आर्थिक विकास को प्राथमिकता को ध्यान में रखते भारत को दुनिया की सर्वोतम अर्थव्यवस्था का रोल मॉडल बनाने की योजना रचना रखी।

राजस्थान में इन कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी
मंच के राजस्थान क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुदेश सैनी एडवोकेट ने बताया कि बैठक में राजस्थान क्षेत्र के जोधपुर निवासी  डॉ.धर्मेंद्र दुबे को अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, सवाईमाधोपुर की श्रीमती अर्चना मीना को अखिल भारतीय सह महिला कार्य प्रमुख एवं राजस्थान क्षेत्र के स्वावलंबी भारत अभियान के राजस्थान क्षेत्र समन्वयक का काम  देख रहे जोधपुर के अनिल वर्मा को स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र विचार विभाग प्रमुख बनाया गया।  जोधपुर प्रांत संयोजक के दायित्व पर  प्रमोद पालीवाल की घोषणा हुई।

इसी तरह स्वदेशी जागरण मंच के जयपुर प्रांत सह-संयोजक लोकेंद्र सिंह नरूका को अभियान का जयपुर प्रांत समन्वयक बना कर अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। नरुका पहले भी उक्त अभियान के  जयपुर प्रांत के अभियान समन्वयक रह चुके हैं  तथा वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग प्रचारक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाह भी कर चुके हैं।

इस बैठक में राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र संयोजक सतीश आचार्य के नेतृत्व में संघ की योजना के तहत राजस्थान के तीनों प्रांतों के कुल 22 पुरुष व 2 महिला कार्यकर्ताओं  ने भाग लिया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का किया स्वागत | पुरानी पेंशन प्रकरण की वस्तु स्थिति से कराया अवगत | सीएम ने उठाया ये कदम

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: घर के अंदर जातिसूचक शब्द बोलना SC/ST के तहत अपराध नहीं

इस स्टेट में निकली डिस्ट्रिक्ट जज पोस्ट के लिए भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन | इस डेट तक करें अप्लाई

समायोजित शिक्षकर्मियों के पेंशन व ग्रेच्युटी और अन्य परिलाभ का भुगतान नहीं होने को हाईकोर्ट ने माना गंभीर | शिक्षा निदेशक व कॉलेज शिक्षा सचिव से कहा- अदालत में हाजिर होकर बताएं ऐसा क्यों हुआ?

इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट  प्रोफेसर की बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई

बच्चों के ये दो सिरप बैन, बच्चों की मौत के बाद DCGI ने किया फैसला

पिता-पुत्र और पति-पत्नी के बीच कैश का लेन-देन हुआ तो आ सकता है टैक्स का नोटिस

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें