शिक्षा विभाग का ADEEO घूस लेते हुए गिरफ्तार, परिवादी ने की थी ये शिकायत

भरतपुर 

एसीबी धौलपुर की टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (ADEEO) प्रारम्भिक मुख्यालय सुनील कुमार अग्रवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने यह रिश्वत  वेतन वृद्धि इत्यादि का संशोधित आदेश जारी करने की एवज में मांगी थी।

मथुरा में बड़ा हादसा: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, चार की मौत | ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे थे

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी  की धौलपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी वेतन वृद्धि इत्यादि का संशोधित आदेश जारी करने की एवज में सुनील अग्रवाल ADEEO भरतपुर व अजय गुप्ता, संस्थापन बाबू द्वारा 8 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

परिवादी ने बताया कि  वह जयपुर में थर्ड ग्रेड टीचर की नौकरी करता था। वह कोर्ट के आदेश पर भरतपुर आ गया। DO रामेश्वर दयाल बंसल ने 28 अगस्त 2022 को एक उसकी नौकरी से सम्बंधित एक लेटर निकाला, जिसमें टीचर को उसका प्रोविजनल पीरियड दोबारा सर्व करने के लिए कहा गया। वह आदेश दोबारा 10 मई 2023 को निकाला गया। तब थर्ड ग्रेड टीचर दोनों आदेश लेकर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां उसने ADEEO को दोनों ऑर्डर दिखाए। ADEEO ने कहा कि वह संशोधित आदेश निकाल देंगे। इसकी एवज में उसने  8 हजार रुपये मांगे।

इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की धौलपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस, सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के भरतपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुए सुनील कुमार अग्रवाल पुत्र प्रकाशचन्द अग्रवाल निवासी गिरीश कॉलोनी भरतपुर, हाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मुख्यालय भरतपुर को परिवादी से 8 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है एवं आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

मथुरा में बड़ा हादसा: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, चार की मौत | ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे थे

UPSC CSE 2022 Result : सिविल सर्विसेज में 933 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन, टॉप 4 में सिर्फ बेटियां, इश‍िता किशोर नंबर-1, देंखे पूरी List

भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता