कोटा विश्वविद्यालय और इण्डियन अकाउण्टिंग एसोसिएशन की नेशनल कान्फ्रेन्स में इन विषयों पर हुआ मंथन

कोटा 

कोटा विश्वविद्यालय, कोटा के वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग तथा इण्डियन अकाउण्टिंग एसोसिएशन कोटा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में ‘इनोवेटिव रिसर्च एण्ड प्रोक्टिसेज दन कॉमर्स, मैनेजमेन्ट एण्ड सोशल साइन्सेज फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ’ विषय पर आयेजित नेशनल कान्फ्रेन्स के दूसरे दिन तकनीकी सत्र में विद्यासागर युनिवर्सिटी पश्चिमी बंगाल के प्रोफेसर अरिन्दम गुप्ता चैयनमेन तथा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के आर्थिक एवं वित्तीय प्रबन्ध विभाग की प्रोफेसर कृष्णा गुप्ता को चैयरमेन रहे।

OMG! इस सीट पर एक ही नाम के पांच उम्मीदवार, वोटर कंफ्यूज | Lok Sabha Election-2024

प्रोफेसर कृष्णा गुप्ता ने ग्रीन टेक्नोलोजी अपनाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम लागत में कमी करके साधनों का अधिकाधिक सदुपयोग कर सकते है। मुख्य वक्ता जयनारायण विश्वविद्यालय जोधपुर के प्रोफेसर कृष्णावतार गोयल ने तकनीकी परिवर्तनों के बदलाव पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कहा कि इससे हम विकास की गति को तीव्र कर सकते हैं। उन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र को विशेष रूप से रोजगार क्षेत्र हेतु रेखांकित किया। सत्र की दूसरी मुख्य वक्ता आई आई एस युनिवर्सिटी जयपुर की प्रोफेसर श्वेता गुप्ता ने आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स तथा इसके प्रभावों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए चिकित्सा क्षेत्र, वित्तीय क्षेत्र, यातायात क्षेत्र तथा दूरस्थ क्षेत्रों हेतु इसके उपयोग को विशेष रूप से उल्लेखित किया।

राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने किया सुसाइड, हाथ की नसें काटीं

दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स की डायरेक्टर कोटा विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग की विभागाध्यक्ष सीएमए डॉ. मीनू माहेश्वरी ने बताया कि तृतीय सत्र में 21 शोध पत्रों का वाचन किया गया। कोटा विश्वविद्यालय, के वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग सहायक आचार्य डॉ. प्रज्ञा धीर ने सत्र का संचालन किया। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि चतुर्थ सत्र के चैयरमेन डॉ. हरी सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर, मध्य प्रदेश के प्रो. जे. के. जैन तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय तेजपुर आसाम के प्रो. अखिलेश कुमार को चैयनमेन रहे। मुख्य वक्ता केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के एसोसिएट प्रो. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने सस्टेनेबल डवलमेण्ट से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया तथा राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की एसोसिएट प्रो. ज्योति सिडाणा ने कहा कि आज के दौर में समाज अनेक तरह के जाखिमों तथा चुनौतियों का सामना कर रहा है। चाहे वह बाजार हो, राजनीति, शिक्षा या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो। ऐसे में अकादमिक बुद्धिजीवियों की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। क्योंकि ये पॉलिसी रिसर्चर के रूप में सक्रिय शोध के माध्यम से इन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। आज के शोधार्थियों को चाहिए कि शोध करते समय नवाचारों व उभरते नवीन शोध प्रद्धतियों का प्रयोग करे।

सत्र के विशिष्ट अतिथि नार्थ-ईस्टर्न हिल युनिवर्सिटी शिलांग के प्रो. के.सी. काबरा ने कार्बन अकाउण्टिंग के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस सत्र में 40 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। सत्र का संचालन कोटा विश्वविद्यालय, कोटा के वाणिज्य एवं प्रबन्ध विभाग के सहायक आचार्य डॉ. आशीष आसोपा ने किया।

इण्डियन अकाउण्टिंग एसोसिएशन कोटा शाखा के प्रोसीडेण्ट डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेन्स के समापन में संगम युनिवर्सिटी भीलवाडा के कुलपति डॉ. करूणेश सक्सेना मुख्य अतिथि रहे। डॉ. सक्सेना ने थीम को अपने विद्धतापूर्ण व्याख्यान से स्पष्ट किया। विशिष्ट अतिथि कोटा विश्वविद्यालय, कोटा की रिसर्च डायरेक्टर प्रो. रीना दाधीच तथा राजकीय वाणिज्य कन्या महाविद्यालय कोटा की प्रो. वन्दना आहूजा रही।

समापन समारोह के मुख्य वक्ता इण्डियन अकाउण्टिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. संजय भायानी, सौराष्ट्र राजकोट तथा मुम्बई युनिवर्सिटी के प्रो. अरविन्द लुहार रहे। कान्फ्रेन्स के समापन सत्र डॉ. अनीता सुखववाल, डॉ. आशीष आसोपा, डॉ. प्रज्ञा धीर, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. ज्योति चौधरी, सीएमए गंगोत्री स्वामी रही। कार्यक्रम के अतं में धन्यवाद नुपुर तिवारी ने दिया। दोनों सत्रों का संचालन रूपाली लोके, प्रियंका दहिया, नुपुर तिवारी ने किया।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

OMG! इस सीट पर एक ही नाम के पांच उम्मीदवार, वोटर कंफ्यूज | Lok Sabha Election-2024

राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने किया सुसाइड, हाथ की नसें काटीं

CMO में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला | बैट से सिर पर करता रहा ताबड़तोड़ वार, CCTV में कैद हुई घटना

ACB ने डॉक्टर से बरामद किया 85 हजार कैश | मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत का आरोप

बैंक मैनेजर ने ऋण देने के एवज में मांगी सवा लाख घूस, अपने घर पर लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया

याद पुरानी…

एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपरलीक केस में SOG का फिर बड़ा एक्शन, RPA से हिरासत में लिए 15 सब इंस्पेक्टर

UP में भीषण हादसा, बेकाबू डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल | ओवरटेक करना बनी दुर्घटना की वजह

33 RPS अधिकारी हुए प्रमोट, यहां देखें लिस्ट

बैंक अधिकारी समेत पांच कर्मचारियों को कठोर कारावास | फर्जकारी कर हड़प गए थे 22 करोड़ 70 लाख

ये तो निर्मल जल गंगा है अविरल इनको बहने दो…

राजस्थान की इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती | जानें डिटेल

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें