भरतपुर: शिव महापुराण कथा में देवी के 108 रूपों का वर्णन, राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी कथा श्रवण करने पहुंचे

भरतपुर 

न्यू आदर्श कॉलोनी भरतपुर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान के दसवें दिवस पर व्यास गद्दी से भागवताचार्य विष्णु दत्त गौड़, वृन्दावन धाम ने कहा कि जो व्यक्ति स्वभाव से प्रेम करता है, वह जीवन भर बना रहता है और जो प्रभाव से प्रेम करता है, वह अस्थायी होता है। उन्होंने कहा कि जो देवी के 108 नामों का जप करता है, उसके घर में कभी दरिद्रता नहीं आती है। राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग भी आज कथा श्रवण करने पहुंचे।

भागवताचार्य विष्णु दत्त गौड़ ने आज की कथा के दौरान भगवती उमा के कालिका अवतार की कथा, मधु कैटव के वध का प्रसंग, सम्पूर्ण देवताओं के तेज से देवी का महालक्ष्मी रूप में अवतार और उनके द्वारा महिषासुर का वध, निशुंभ और शुंभ का संहार, देवी के क्रियायोग का वर्णन, यति के  लिए एकादश कृत्य का वर्णन ,भगवान शिव का पार्वती तथा पार्षदों के साथ मंदराचल पर जाकर रहना, शुंभ निशुंभ का वध, पशुपत व्रत की विधि और महिमा और महत्ता का विस्तार से वर्णन किया।

आज की कथा में बाहर के कलाकारों द्वारा माँ जगदम्बा की सजीव झांकी दिखाई गई जिसपर भक्तों व महिलाओं ने भाव विभोर होकर मनमोहक नृत्य किया। आज की कथा के मुख्य यजमान अशोक खंडेलवाल एवं श्रीमती अंजू खंडेलवाल ने व्यास गद्दी का पूजन व मुख्य आरती की। आज की कथा में आयर्वेदिक राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने शिव महापुराण का पूजन किया व व्यास जी को माल्यार्पण, साफा, माला, शाल व पटका पहनाकर अभिनंदन किया।

राज्यमंत्री का ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी कोशलेश शर्मा के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष नैमी चंद मुद्गल, इंदिरा रसोई के संचालक विष्णु शर्मा, कर्मचारी महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष बाबू लाल कटारा, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के महामंत्री राजेन्द्र भारद्वाज, इंजीनियर पीयूष जयशंकर टाईगर सचिव टाईगर क्लब, जय श्री बाँके बिहारी सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता हरि गोविन्द मिश्रा, मुकेश शर्मा प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ पार्षद श्रीमती रेनू गौरावर, ब्राह्मण सभा, भरतपुर कार्य कारिणी के सदस्य पुष्पेंद्र लवानियां ने माला, पटका, शाल पहनाकर व भगवान हनुमान जी की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया।

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की अध्यक्ष पदमा मिनोचा, कमल किशोर शर्मा संयुक्त निदेशक, सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग भरतपुर, उपजिलाधिकारी देवेंद्र परमार, सी.ओ. सिटी सतीश वर्मा, पार्षद व सेवर प्रधान पति सतीश सोगरवाल, पार्षद दाऊ दयाल शर्मा, पार्षद  अशोक लवानिया, एडवोकेट  मनोज भारद्वाज, एडवोकेट ऋषि पाल् शर्मा, एडवोकेट उत्तम शर्मा, एडवोकेट विशाल तिवारी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती नीरू शर्मा ने भी व्यास गद्दी का पूजन किया।

आज के कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गिरीश शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता बलदेव मुद्गल, अमित गौरावर, राकेश खौंकर, हरेंद्र थपलियाल, राजेंद्र प्रसाद शर्मा व्याख्याता, कृष्णा गोयल, रोहित गोयल, घनश्याम शर्मा, लाल चंद शर्मा, राजेन्द्र कुमार, दिनेश लवानिया, वरिष्ठ ए क्लास ठेकेदार, सुरेश चंद दीक्षित, राकेश खोंकर आदि काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कथा के संयोजक लोकेश पाराशर व लवली पंडित ने किया। कथा के उपरांत सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया गया, जिनको भक्तगण अपने अपने घर से तैयार करके लाए थे।

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

जयपुर में पंजाब के गैंगस्टर का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

मथुरा में घर में सोते हुए युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग का है मामला

अवैध शराब के मुकदमे से नाम हटवाने के एवज में पुलिस का दलाल मांग रहा था दो लाख, ACB ने दूसरी किश्त के एक लाख लेते हुए दबोचा

जूनियर वकील सीनियर्स के गुलाम नहीं, उन्हें उचित वेतन दें: CJI डीवाई चंद्रचूड़

सैंडल में छिपा कर जेल में वकील ले जा रहा था नशे की 2400 गोलियां, कैदी से मिलाई के दौरान पकड़ा गया, बार ने उठाया ये सख्त कदम

हरियाणा में टीचर की बम्पर भर्तियां, 21 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

रेलवे के इन कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, प्रमोशन की राह हुई आसान | जारी हुआ नोटिफिकेशन

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

बैंक में पैसे जमा करने गया था शख्स, डिपॉजिट स्लिप पर लिख दी ऐसी चीज; पढ़कर लोगों ने धुन लिया सिर

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स