दौसा: खूब जमा बृजभाषा कवि सम्मेलन, कृष्ण भक्ति और देश भक्ति में डूबे लोग

लालसोट (दौसा)

अनुराग सेवा संस्थान, लालसोट व राजस्थान ब्रजभाषा साहित्य अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को लालसोट के लक्ष्मी गार्डन में अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाओं से लोग कृष्ण भक्ति और देश भक्ति में डूब गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायिक अधिकारी उमाशंकर जोशी थे।अध्यक्षता राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी सचिव गोपाल लाल गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि सुभाष चंद्र शर्मा आरए एस, श्रीमती रक्षा मिश्रा चेयरमेन नगरपालिका, लालसोट, पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा उपप्रधान सूरज कटारा रहे।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां शारदे की वंदना बलदेव के वरिष्ठ कवि राधा गोविंद पाठक  एवं ब्रज वंदना नानक चंद नवीन द्वारा की गयी। मथुरा के नवोदित कवि नारायण सिंह ने अपनी मधुर वाणी से संपूर्ण माहौल को राधा कृष्ण के भक्ति में डुबो दिया। उनकी कविता “बार श्याम श्याम नाम जा श्याम के संग ही राधा ना हो”  में सभी को अपने आगोश में ले लिया। भरतपुर के कवि हरि ओम हरि ने अपनी देश भक्ति रचना “जान में है जान जो लोरा के आन बान शान देखे प्राण भारती की आरती उतारेंगे;” द्वारा जनसमूह को राष्ट्रीयता के एवं देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया।

मुरसान हाथरस के समरस मुरसानी हाथरस ने अपनी औषधियों द्वारा सभी का हास्य विनोद किया। कैथवाडा कामां से पधारे नानक चंद नवीन ने अपनी हास्य कविताओं के सहित मार्मिक रचनाओं द्वारा लोगों को बांधे रखा। वरिष्ठ कवि श्यामसुंदर अकिंचन मथुरा ने अपने मुक्तक एवं गीतों द्वारा लोगों को सम्मोहित किया। वहीं दौसा के डॉक्टर अंजीव अंजुम ने ब्रज भाषा में नए आयाम लेते हुए अपने गीतों एवं कविता द्वारा लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में नवोदित कवित्री ममता वाणी आगरा ने श्रंगार के द्वारा लोगों को प्रेम रस में डुबो दिया।

कार्यक्रम के संचालक एवं संयोजक सुरेंद्र शर्मा सार्थक ने ब्रजभाषा के द्वारा जनसमूह को वर्तमान परिस्थितियों से अवगत करा उनको सोचने पर मजबूर किया। वरिष्ठ कवि राधा गोविंद पाठक  द्वारा भगवान बलदेव की वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जयपुर से अकादमी सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में अनिल गोयल ने सभी का कवि बंधुओं का समीक्षात्मक रूप से परिचय कराया। उनके साथ पूर्व अकादमी सचिव विट्ठलनाथ पारीक, भूपेंद्र भरतपुर एवं वरुण चतुर्वेदी उपस्थित हुए।

 कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिनव त्रिपाठी एवं अलवर से पधारे कवि सुरेंद्र सार्थक ने किया। अनुराग सेवा संस्थान के श्याम सुंदर शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्षारोपण, प्रसाद, पितृविहीन निर्धन बालक एवं साहित्यिक गतिविधियों को आगामी सत्र में भी अनवरत इसी प्रकार किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार रमेश मिश्रा, संस्थान संयोजक सियाराम शर्मा, श्रीमती अंजना त्यागी, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, वैद्य  बृजमोहन सुकलाव, श्रीमती पिंकी चौधरी, कोषाध्यक्ष पप्पू शर्मा, राजेन्द्र डोब, अमित उपाध्याय  मुकेश निर्झरना, संजीव जोशी, राकेश सेडूलाई, वैद्य हनुमान शर्मा, परमानंद शर्मा, अनिल नीमला, संजीव रावत, मदन पारीक, कैलाश जोशी, अशोक हट्टीका,  दिनेश मिश्रा डिडवाना, हनुमान डिडवाना, पार्षद चिराग जोशी संजय कोराका, सोनू बिनोरी, मुकेश डोब, मोहित शर्मा , सागर शर्मा, दीपक सुकार, धनराज जोशी, रघुनंदन मिश्रा,  बी एल हाडा,  उत्कर्ष रावत, अक्षय तिवाड़ी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

जयपुर में पंजाब के गैंगस्टर का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

मथुरा में घर में सोते हुए युवक की गोली मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग का है मामला

अवैध शराब के मुकदमे से नाम हटवाने के एवज में पुलिस का दलाल मांग रहा था दो लाख, ACB ने दूसरी किश्त के एक लाख लेते हुए दबोचा

जूनियर वकील सीनियर्स के गुलाम नहीं, उन्हें उचित वेतन दें: CJI डीवाई चंद्रचूड़

सैंडल में छिपा कर जेल में वकील ले जा रहा था नशे की 2400 गोलियां, कैदी से मिलाई के दौरान पकड़ा गया, बार ने उठाया ये सख्त कदम

हरियाणा में टीचर की बम्पर भर्तियां, 21 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

रेलवे के इन कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, प्रमोशन की राह हुई आसान | जारी हुआ नोटिफिकेशन

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

बैंक में पैसे जमा करने गया था शख्स, डिपॉजिट स्लिप पर लिख दी ऐसी चीज; पढ़कर लोगों ने धुन लिया सिर

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स