RJS: 2021 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, अंजलि जानू रही टॉपर, यहां देखिए पूरी लिस्ट 

जयपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विसेज भर्ती परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है कुल 120 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है। कुल 71 महिलाओं और 49 पुरुष अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। टॉप 10 में से 8 स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है। वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड कर दी गई है हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से 20 से 27 अगस्त 2022 तक साक्षात्कार आयोजित किए गए थे इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया

रजिस्ट्रार परीक्षा की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी परिणाम के अनुसार ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर वर्ग की अंजली  जानू  214 अंकों के साथ टॉपर रही हैं दूसरा स्थान जनरल कैटेगरी की देशना गोलेछाका रहा जिन्होंने 206.5 नम्बर मिले। इसी तरह 202.5 मार्क्स के साथ ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के महावीर सैनी तीसरे टॉपर रहे।

कट ऑफ लिस्ट भी जारी
इस परीक्षा की  वर्गवार कट ऑफ लिस्ट भी जारी की गई है चयन सूची में सामान्य की कट ऑफ 179.5, सामान्य विधवा के लिए 164.5 और तलाकशुदा के लिए 159, अनुसूचित जाति के लिए 149, अनुसूचित जनजाति के लिए 147.5, ओबीसी एनसीएल के लिए 163.5, एमबीसी एनसीएल के लिए 141 तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 167.5 रही है

50 फीसद से ज्यादा पदों पर महिलाओं का चयन
परीक्षा में कुल 120 पदों में से 71 पदों पर महिलाओं का चयन हुआ वहीं 49 पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जनरल कैटेगरी में 52 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। एससी कैटेगरी में 18, एसटी कैटेगरी में 13, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 11, ओबीसी/एमबीसी-एनसीएल कैटेगरी में 24, एमबीसी कैटेगरी में 2 कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ।

सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के कुल 120 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 22 जुलाई 2021 को विज्ञप्ति जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थेवर्ष 2020 के 89 पद और वर्ष 2021 के 31 पदों को मिलाकर कुल 120 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे