PNB के मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे का मर्डर कर लूट ले गए लाखों का कैश और जेवर

मेरठ 

बदमाशों ने PNB के मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे का मर्डर कर उनके घर से कैश और जेवर लूट कर फरार हो गए बैंक मैनेजर ने थाने में पत्नी और बेटे के गुम होने की बात बताई थी। बाद में परिवार के लोगों ने ताला तोड़ा तो मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे के शव कमरे में मिले।

घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी औद्योगिक नगरी मेरठ की हस्तिनापुर की रामलीला ग्राउंड कालोनी में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के मैनेजर संदीप कुमार के घर में डकैती के बाद बदमाशों ने उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी शिखा (25) और बेटे रूकांश (5) की हत्या कर शव बेड में बंद कर दिए। पुलिस के अनुसार मामले की तफ्तीश की जा रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा।

संदीप कुमार बिजनौर के जलीलपुर में पंजाब नेशनल बैंक शाखा में मैनेजर हैं। रोजाना की तरह संदीप कुमार सोमवार रात आठ बजे बैंक से घर लौटे तो उन्हें घर के बाहर ताला लगा मिला। कुछ देर तलाश के बाद भी शिखा और रूकांश के नहीं मिलने पर उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। लौटने के बाद उन्होंने परिवार के अन्य लोगों के साथ घर का ताला तोड़ा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। एक कमरे के बेड के अंदर शिखा और दूसरे कमरे के बेड के अंदर पांच साल के रूकांश का शव था। बदमाशों ने थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया

हाथ बांध कर मुंह में ठूंस दिया था कपड़ा
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने दोनों के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था। पुलिस का अनुमान है कि वारदात दिन में अंजाम दी गई है। सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि घर से ज्वेलरी और नगदी गायब है। शिखा के परिवार के कुछ लोग मेरठ के शास्त्री नगर में रहते हैं।

गायब मिली स्कूटी
मृतका शिखा के दोनों मोबाइल घर में टेबल पर रखे थे, जबकि स्कूटी गायब थी। बैंक मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि घर से ढाई लाख रुपए  कैश और 15 लाख के जेवरात गायब हैं। बताया गया कि घर में बाहर के लोगों की आवाजाही भी कम थी। सिर्फ परिचित ही आते थे। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि शिखा से दरवाजा खुलवाया गया और फिर बदमाशों ने वारदात की।

सुबह 9:30 बजे हुई थी शिखा से बात
मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि सुबह 9:30 बजे शिखा से फोन पर बात हुई थी। वह सुबह 8:00 बजे घर से चले थे। बैंक में पहुंचने के बाद ही बात हुई। उसके बाद कोई बात नहीं हुई। छह साल पहले संदीप और शिखा की शादी हुई थी। शिखा और उसके बच्चे की हत्या की जानकारी लगने पर उसके मायके वाले भी हस्तिनापुर पहुंच गए। शाम 4:00 बजे संदीप की मां घर पर गई थी, उस समय भी घर पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसी ने दोपहर बाद शिखा को घर के बाहर देखना बताया है।

किसी करीबी का हाथ
शिखा के मोबाइल से कुछ एसएमएस और काल मिली हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। मेरठ के एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे की हत्या में किसी करीबी का हाथ है। पुलिस को महिला के मोबाइल से कुछ साक्ष्य मिले हैं जिनके आधार पर जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।

आज की लक्ष्मीबाई…

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ