कांग्रेस आलाकामन से टकराव पर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, गहलोत के करीबी तीन नेताओं ने की घोर अनुशासनहीनता, एक्शन की सिफारिश | गहलोत के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर भी संशय

जयपुर 

कांग्रेस की राजस्थान इकाई में पैदा हुए घोर संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे के प्रति आलाकमान ने सख्ती बरतते हुए गहलोत के करीबी तीन नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने की सिफारिश की गई है। आलाकमान को सीधी चुनौती देने पर गहलोत को हालांकि नहीं छेड़ा गया है, लेकिन पर्यवेक्षकों ने जो रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी है उसमें गहलोत के करीबी तीन नेताओं को घोर अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए कार्रवाई की सिफारिश की गई है। लेकिन उससे पहले नोटिस थमाकर जबाव मांगा गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर संशय अभी भी बरक़रार है। आज भी उन्होंने इस पद का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन नहीं लिया। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को नामांकन पत्र मंगवाया। बताया जा रहा है कि राजस्थान के ताजा एपिसोड से सोनिया गांधी बेहद नाराज हैं और वह अब नहीं चातीं कि पार्टी की कमान गहलोत को सौंपी जाए। हालांकि गहलोत ने सोनिया से फोन पर बात कर इस बाबत अपनी सफाई भी दी है। बहरहाल पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए अब  कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, खड़गे, कुमारी सैलजा और कुछ अन्य नामों को लेकर अटकलें चल रही हैं। इनमें एक नाम अब पवन बंसल का भी जुड़ गया है।

इन तीन नेताओं को थमाया नोटिस
इस बीच पार्टी पर्यवेक्षकों ने मंगलवार को ‘घोर अनुशासनहीनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जिनमें विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी और कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के नाम शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने सोनिया गांधी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री गहलोत का उल्लेख नहीं किया किया है । हालांकि उनके समर्थक विधायकों की ओर से आधिकारिक विधायक दल की बैठक से इतर एक बैठक करने को अनुशासनहीनता करार दिया है। सोनिया गांधी ने सोमवार को दोनों से लिखित रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था। दोनों नेताओं ने मंगलवार शाम यह रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में धारीवाल और जोशी के साथ विधायक धर्मेंद्र राठौर के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

माकन के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्‍य सचेतक महेश जोशी ने मंगलवार को कहा कि हम पार्टी के निष्ठावान लोग हैं और अगर हम वफादार नहीं होते तो राज्य की कांग्रेस सरकार कब की गिर गयी होती।

गहलोत के घर पहुंचे कई विधायक और मंत्री
राजस्थान में जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच मंगलवार को कई विधायक और कुछ मंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान सीएम गहलोत ने इन मंत्रियों और विधायकों के साथ अनौपचारिक मीटिंग की। मुख्यमंत्री आवास पर गहलोत से मंगलवार को मिलने वालों में मंत्री भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, अशोक चांदना, सुखराम विश्नोई, विधायक मीना कुमारी, रफीक खान, खुशवीर जोजावर, अमित चाचाण, मदन प्रजापत, जगदीश जांगिड़ समेत करीब 20 विधायक शामिल हैं।

सचिन भी दिल्ली तलब
राजनीतिक संकट के बीच राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी दिल्ली तलब कर लिया गया है। वे मंगलवार को दिल्ली पहुंच भी गए हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी को भी पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है। वह आज देर रात या बुधवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं और उनके सोनिया गांधी से मुलाकत की संभावना है। एंटनी संकट को सुलझाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। एंटनी पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के प्रमुख भी हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का कार्यक्रम
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

भरतपुर में जलती चिता से निकाला महिला का अधजला शव, ससुराल पक्ष के लोग फरार | पीहर पक्ष का आरोप; जमीन विवाद में की गई हत्या

कॉलेज शिक्षकों पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ अभी तक नहीं हुआ एक्शन, शिक्षकों में रोष

अभियोजन निदेशालय ने जारी किए 40 सहायकगण की पदोन्नति के आदेश, देखिए पूरी लिस्ट

CJI यूयू ललित के बेटे श्रीयश को सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार का वकील बनाने का आदेश स्थगित, तीन अन्य नामों पर भी लगाई रोक

गहलोत कैंप ने CM के लिए दिल्ली दरबार को भेजे 5 नाम, पायलट किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल