भरतपुर में जलती चिता से निकाला महिला का अधजला शव, ससुराल पक्ष के लोग फरार | पीहर पक्ष का आरोप; जमीन विवाद में की गई हत्या

भरतपुर 

भरतपुर जिले में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध मौत होने के बाद उसका गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया गया। जैसे ही किसी से पीहर पक्ष को इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद जलती चिता से महिला का शव अधजली हालत में निकाला गया। इसके बाद महिला की ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए। पीहर पक्ष ने मामले में जमीन विवाद में महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है।

मामला भरतपुर जिले के रूपवास थाने के औंदी नगला गांव का है। आज सुबह इस गांव की महिला राम विद्या की मौत हो गई थी। इसके बाद सुसराल पक्ष के लोगों ने गांव में बताया कि रामविद्या ने सुसाइड कर लिया है और इसके बाद उन्होंने गुपचुप तरीके से राम विद्या की चिता को आग दे दी। इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने महिला के भाई रामेश्ववर  को इसके बारे में इत्तला दे दी जिसके बाद पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे।

रामेश्वर ने पुलिस को  जानकारी दी कि उसकी बहन का  बिना सूचना के अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है और उसे  उसका मर्डर करने का शक है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव चिता में जल चुका था। इस पर गांव के लोगों की मदद से अधजला शव चिता से बाहर निकाला।

पीहर पक्ष का जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप
पीहर पक्ष ने जमीन विवाद में ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया और  पुलिस को जानकारी दी कि राम विद्या के पति ओमप्रकाश (54) ने अपने साले रामेश्वर की 15 लाख की जमीन दो साल पहले अपने नाम करवा ली थी। थी। राम विद्या चाहती थी की उसका पति भाई की जमीन को लौटा दे। लेकिन, ओमप्रकाश जमीन लौटाने की मना करने लगा जिसको लेकर राम विद्या और ओमप्रकाश में काफी झगड़े होने लगे।

राम विद्या के पीहर पक्ष का कहना है की, उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी।  ससुराल पक्ष का कहना है की, राम विद्या ने फांसी लगाई है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, पुलिस पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए।

कॉलेज शिक्षकों पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ अभी तक नहीं हुआ एक्शन, शिक्षकों में रोष

अभियोजन निदेशालय ने जारी किए 40 सहायकगण की पदोन्नति के आदेश, देखिए पूरी लिस्ट

CJI यूयू ललित के बेटे श्रीयश को सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार का वकील बनाने का आदेश स्थगित, तीन अन्य नामों पर भी लगाई रोक

गहलोत कैंप ने CM के लिए दिल्ली दरबार को भेजे 5 नाम, पायलट किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल