CJI यूयू ललित के बेटे श्रीयश को सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार का वकील बनाने का आदेश स्थगित, तीन अन्य नामों पर भी लगाई रोक

लखनऊ 

CJI यूयू ललित के बेटे श्रीयश को सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार का वकील बनाने के आदेश के अमल करने पर उत्तरप्रदेश सरकार ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही तीन अन्य नामों के मनोनयन को फ़िलहाल रोक दिया गया है।

गहलोत कैंप ने CM के लिए दिल्ली दरबार को भेजे 5 नाम, पायलट किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं

UP सरकार ने 24 सिंतबर को CJI यूयू ललित के बेटे श्रीयश सहित यथार्थ कांत, नमित सक्सेना और  प्रीति गोयल को सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार की पैरवी के लिए नियुक्त किया था। इनमें श्रीयश ललित को वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूम में आबद्ध किया गया था। इसी तरह यशार्थ कांत को कनिष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूप में आबद्ध किए जाने का शासनादेश जारी किया गया था। साथ ही प्रीति गोयल को विशेष पैनल अधिवक्ता और नमित सक्सेना को एडवोकेट आन रिकार्ड के रूप में आबद्ध किया गया था। लेकिन अब इन आदेशों पर रोक लगा दी है। यह जानकारी UP सरकार के विशेष सचिव निकुंज मित्तल की ओर से जारी पत्र में दी गई है। पत्र में लिखा है, ”राज्यपाल ने अगले आदेश तक इनकी नियुक्ति को स्थगित कर दिया गया है।”

श्रीयश यू ललित जस्टिस यूयू ललित के बेटे हैं। एनवी रमण की रिटायरमेंट के बाद जस्टिस यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के 49वें चीफ जस्टिस का पद संभाला है। चीफ जस्टिस के बेटे को यूपी सरकार के पैनल में शामिल करने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब सवाल उठाया था। हालांकि अब यूपी सरकार ने अपने इस फैसले पर रोक लगा दिया है।

श्रीयश यू ललित चार पीढ़ियां वकालत से जुड़ी हुई हैं
महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मे जस्टिस यूयू ललित की चार पीढ़ियां वकालत से जुड़ी हुई हैं। जस्टिस यूयू ललित के दादा रंगनाथ ललित सोलापुर में आजादी से पहले वकालत किया करते थे। जस्टिस यूयू ललित के पिता उमेश रंगनाथ ललित भी वकील रह चुके हैं, जो बाद में हाई कोर्ट के जज भी बने। जस्टिस यूयू ललित को बार से सीधा सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया है।

आठ नवंबर को रिटायर हो रहें सीजेआई यूयू ललित
जस्टिस उदय उमेश ललित (यूयू ललित) का बतौर सीजेआई कार्यकाल 100 दिनों से कम का होगा। जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को बतौर सीजेआई 74 दिनों का कार्यकाल पूरा कर रिटायर होंगे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट जस्टिस 65 साल और हाईकोर्ट में जस्टिस 62 साल में रिटायर होते हैं।

गहलोत कैंप ने CM के लिए दिल्ली दरबार को भेजे 5 नाम, पायलट किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल