भरतपुर: जीएसटी विभाग द्वारा फर्जी फर्मों के खिलाफ  अभियान से व्यापारियों में भय | लघु उद्योग भारती अधिकारियों को बताएगा व्यापारी क्यों हैं आशंकित

भरतपुर 

लघु उद्योग भारती भरतपुर द्वारा रविवार को होटल जीआर इन में हुई एक बैठक में व्यापारियों का आह्वान किया गया कि उन्हें जीएसटी विभाग द्वारा फर्जी फर्मों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान के से डरने की जरूरत नहीं है। बैठक में तय किया गया कि इस अभियान को लेकर व्यापारियों की आशंकाओं को दूर करने के लिए संठन का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जीएसटी के अधिकारियों से मिलेगा। आपको बता दें कि जीएसटी विभाग द्वारा 16 मई से फर्जी फर्मों के खिलाफ अभियान शुरू किया जा रहा है जिसे लेकर व्यापारियों में भय व्याप्त है। लघु  उद्योग भारती की आज की मीटिंग में इसी मुद्दे को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

मीटिंग में लघु उद्योग भारती के सदस्य  विनय गर्ग CA ने जीएसटी विभाग के द्वारा फर्जी फर्मों के खिलाफ होने वाले अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि  जीएसटी अधिकारी केवल उन्हीं फर्मों की जांच करेंगे जो वास्तविक में व्यापार न करके केवल बिल की खरीद फरोख्त करते हैं और जिन्होंने फर्जी नामों से फर्में खोल रखी हैं। ऐसी फर्मों के बारे में जीएसटी अधिकारियों के पास पहले से सूचना है या कुछ गड़बड़ होने का शक है; केवल उन्हीं फर्मों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

टैक्स एडवोकेट महेंद्र सिंह मग्गो ने बताया कि किसी भी व्यापारी को डरने की आवश्यकता नहीं है। ये अभियान फर्जी लोगों के खिलाफ है। इसमें सभी जीएसटी धारकों का सर्वे जैसा कुछ नहीं है और किसी भी लघु उद्योग भारती के सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो संगठन उसके साथ हमेशा खड़ा रहेगा।

लघु उद्योग भारती के मंत्री  संजय चौधरी जी ने बताया कि लघु उद्योग भारती भरतपुर का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जीएसटी के अधिकारियों से मिलेगा और उनसे होने वाले अभियान के बारे में जानकारी लेगा जिससे व्यापारियों में फैले भय के वातावरण को दूर किया जा सके।

बैठक में प्लास्टिक उद्योगों पर लागू होने वाले epr कानून के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके बारे में संस्था सदस्य राहुल बंसल और भारत अग्रवाल द्वारा बताया गया इस कानून के आने से छोटे प्लास्टिक उद्योग बंद हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर 19 मई को दिल्ली में होने वाली लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय बैठक में चर्चा की जाएगी।

बिजली बिल पर सेस का विरोध
दीनदयाल सिंघल ने उद्योगों के बिजली बिल पर लगने वाले सेस के बारे में बताया जो पिछले दो साल के बिजली बिल पर वसूला जाने वाला है। इस सेस का लघु उद्योग भारती विरोध करता है एवं प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधि मंडल बनाकर इसका विरोध किया जायेगा।

बैठक में मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, योगेश बंसल, गौरव गुप्ता सीए, मुकुल अग्रवाल, मुकेश बंसल, राकेश अग्रवाल आदि सदस्यों ने भाग लिया। लघु उद्योग भारती भरतपुर के अध्यक्ष सुनील प्रधान द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

हीरे सी चमकती किस्मत है मेरी…

सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की CAS के तहत प्रमोशन की खुली राह, सरकार ने गठित की स्क्रूटनी कमेटी

राजस्थान के उपभोक्ताओं पर फिर गहरी मार, महंगी हुई बिजली, सरकार ने बढ़ा दिया इतने पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज