राजस्थान के उपभोक्ताओं पर फिर गहरी मार, महंगी हुई बिजली, सरकार ने बढ़ा दिया इतने पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज 

जयपुर 

प्रदेश में लग रहे महंगाई राहत शिविरों के बीच राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए झटका देने वाली खबर है। जून माह के बिल से ही उपभोक्ताओं को यह झटका लगने वाला है। सरकार ने अब एकबार फिर से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली की दर प्रति यूनिट 52 पैसे बढ़ा दी है। डिस्कॉम ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।

ज्ञानवापी केस: HC का बड़ा फैसला, मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग दी अनुमति | निर्देश: ASI साइंटिफिक तरीके से करे सर्वे

आपको बता दें कि सरकार ने लगातार तीसरे माह फ्यूल सरचार्ज लगाया है। इससे पहले मई माह के बिजली बिल में भी 45 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज वसूला गया था। अब ऊर्जा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की तृतीय तिमाही अक्टूबर से दिसम्बर 2022 के लिए फ्यूल सरचार्ज की दर 52 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित की है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने होंगे। जबकि द्वितीय तिमाही के लिए फ्यूल सरचार्ज की दर 45 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित की थी।

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व अध्यक्ष डिस्काॅम्स भास्कर.ए. सावंत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की तृतीय तिमाही अक्टूबर, 2022 से दिसम्बर, 2022 के लिए विद्युत विनियामक आयोग की ओर से निर्धारित गणना के अनुसार फ्यूल सरचार्ज 52 पैसे प्रति यूनिट उपभोक्ताओं से वसूलना है। यह राशि पिछली तिमाही जुलाई से सितम्बर, 2022 के उपभोग पर वसूल करनी है। विभाग फ्यूल सरचार्ज वसूल करने के पीछे गत महीनों का बकाया सरचार्ज बता रहा है। वहीं विद्युत खरीद की दर अधिक व कोयला महंगा होने का तर्क दिया जा रहा है।

सावंत ने बताया कि डिस्काॅम विद्युत आपूर्ति के लिए विभिन्न स्त्रोतों से राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) की ओर से निर्धारित स्थायी व परिवर्तनीय दर से बिजली क्रय करता है। विद्युत विनियामक आयोग के टैरिफ विनियम-2019 के प्रावधान के अनुसार विद्युत खरीद की अनुमोदित परिवर्तित दर (Approved variable cost) व विद्युत खरीद की वास्तविक परिवर्तित दर (Actual variable cost) का अन्तर फ्यूल सरचार्ज के रूप में त्रैमासिक आधार पर डिस्काॅम की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं से वसूल करने का प्रावधान है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर घूस लेते हुए गिरफ्तार, इस काम के लिए महंगी शराब भी मांगी

ज्ञानवापी केस: HC का बड़ा फैसला, मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग दी अनुमति | निर्देश: ASI साइंटिफिक तरीके से करे सर्वे

Agniveer Reservation: पूर्व अग्निवीरों को रेलवे का बड़ा तोहफा, इन पदों पर भर्तियों में मिलेगा 15 फीसदी आरक्षण

आदर्श क्रेडिट सोसायटी घोटाला: SOG साठ दिन में भी नहीं कर पाई जांच, आरोपियों ने मांगी डिफॉल्ट बेल, हाईकोर्ट बाद में सुनाएगा फैसला

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान