सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की CAS के तहत प्रमोशन की खुली राह, सरकार ने गठित की स्क्रूटनी कमेटी

जयपुर 

राजस्थान के सरकार कॉलेजों में सेवारत असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अच्छी खबर है। सरकार के एक फैसले ने अब उनके कैरियर एडवांस स्कीम (CAS) के तहत प्रमोशन की राह खोल दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर लम्बे समय से प्रमोशन की मांग करते चले आ रहे थे। सरकार ने अब तीन सदस्यीय स्क्रूटनी कमेटी गठित कर दी है।

राजस्थान के उपभोक्ताओं पर फिर गहरी मार, महंगी हुई बिजली, सरकार ने बढ़ा दिया इतने पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज

उच्च शिक्षा (ग्रुप-3) विभाग के शासन उपसचिव प्रथम बृजमोहन नोगिया की ओर से जारी आदेशों के अनुसार यह  स्क्रूटनी कमेटी सहायक आचार्य (वरिष्ठ वेतनमान), सहायक आचार्य (चयनित ग्रेड) और सह आचार्य के पदों पर पदोन्नति के पात्र अभ्यार्थियों के प्रस्ताव तैयार करेगी। डा. अनिल खंडेलवाल, सह आचार्य, गणित राजकीय महाविद्यालय, दौसा इस स्क्रूटनी कमेटी के समन्वयक होंगे। जबकि डा. समीर शर्मा, आचार्य प्राणीशास्त्र, राजकीय महाविद्यालय, सवाईमाधोपुर और डा. राखी यादव, आचार्य इतिहास, राजकीय कला महाविद्यालय चिमनपुरा इस कमेटी के सदस्य होंगे।

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान

अब आगे क्या?
यह स्क्रूटनी कमेटी अब सभी सरकारी कॉलेज के IQAC इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल के जरिए आवेदन पत्रों की जांच करेगी और उसके बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर सरकार को सौंपेगी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM), राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने कमेटी गठन का स्वागत किया है और उम्मीद जाहिर की है कि  सीएएस योजना के अन्तर्गत शीघ्र  ही वरिष्ठ,  चयनित वेतनमान,  pay band IV हेतु पात्र शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित कर कार्रवाई प्रारम्भ की जायेगी।

एबीआरएसएम, राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रदेश महामंत्री डॉ. सुशील कुमार बिस्सुने बताया कि उनके संगठन ने 26 अप्रैल उच्च शिक्षामन्त्री  एवं आयुक्त सुनील शर्मा  से  भेंट कर आचार्य पद पर पदोन्नति हेतु शेष रहे पदोन्नति प्रकरणों सहित राज्य में लम्बित सभी सीएएस प्रकरणों के समाधान तथा RVRES शिक्षकों के पदनाम परिवर्तन कर उन्हें भी नियमानुसार सीएएस का लाभ अविलम्ब देने की अपनी मांग की थी। तब दोनों ने संगठन के पक्ष को गम्भीरता से सुनते हुए शीघ्र यथोचित वैधानिक कार्यवाही का आश्वासन दिया था। उसी के परिणामस्वरूप सीएएस प्रकरणों के फार्म की जांच हेतु कमेटी का गठन किया।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

राजस्थान के उपभोक्ताओं पर फिर गहरी मार, महंगी हुई बिजली, सरकार ने बढ़ा दिया इतने पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज

पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर घूस लेते हुए गिरफ्तार, इस काम के लिए महंगी शराब भी मांगी

ज्ञानवापी केस: HC का बड़ा फैसला, मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग दी अनुमति | निर्देश: ASI साइंटिफिक तरीके से करे सर्वे

Agniveer Reservation: पूर्व अग्निवीरों को रेलवे का बड़ा तोहफा, इन पदों पर भर्तियों में मिलेगा 15 फीसदी आरक्षण

आदर्श क्रेडिट सोसायटी घोटाला: SOG साठ दिन में भी नहीं कर पाई जांच, आरोपियों ने मांगी डिफॉल्ट बेल, हाईकोर्ट बाद में सुनाएगा फैसला

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान