दौसा: रलावता में शुरू हुई राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता

दौसा 

दौसा के रलावता के सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष भगवान वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को शुरू हुई। अध्यक्षता उद्योग विभाग के सहायक निदेशक भगत सिंह बैरवा प्राचार्य ने की। विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत के वार्ड पंच देवकरण गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, बलराम बैरवा, गंगालियावास स्कूल के प्रधानाचार्य रामबाबू गुप्ता, सिंबू  सीताराम  शर्मा थे।

प्रतियोगिता  की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर दीप जलाकर और माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात खेल प्रतियोगिता का झंडारोहण किया गया और खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। प्रधानाचार्य भगत सिंह बैरवा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी। समारोह में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

आईएएस अवसर पर मुख्य अतिथि भगवान वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को सद्भावना से खेलने पर जोर देते हुए कहा कि खेल की भावना से आदमी में भाईचारा प्रेम और प्यार बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र के जो बिना पढ़े लिखे और कम पढ़े लिखे लोगों को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया है। यह एक नया आयाम साबित होगा।  इसमें प्रतिभाओं का निखार आएगा और उनको आगे अपने-अपने क्षेत्रों में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा महिलाओं के लिए पहली बार इस तरीके का चांस मिला है जिसमें वह भी अनेक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकती है। यह सरकार की अच्छी पहल है।  उन्होंने आयोजकों से कहा कि हमारे ग्राम की ज्यादातर महिलाएं पर्दा प्रथा के कारण खुलकर नहीं खेल सकती हैं। इसलिए उन्हें इस तरीके की सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिससे वह खुलकर के खेल सके और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

प्रतियोगिता के प्रभारी मक्खन लाल शर्मा पीटीआई ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 35 से 40 टीम के लगभग साढ़े चार सौ  खिलाड़ी खेलने में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक नेता अखिलेश शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यालय से जुड़ी हुई समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले रामजी लाल गुर्जर, सीमा शर्मा, कृष्ण सैनी,मनसा भाकर, पीटीआई जगदीश गुर्जर,  श्यामसुंदर अध्यापक, रूपनारायण राजोरिया, गंगा सहाय वर्मा एवं अनेक शिक्षकों और ग्राम वासियों ने भाग लिया।

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ