जोधपुर
इस समय जोधपुर (Jodhpur) से भीषण सड़क हादसे की खबर है। एक बेकाबू डम्पर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।
हादसा सोमवार सुबह जोधपुर जिले के लूणी थाना इलाके में सालावास गांव में शिकारपुरा रोड पर हुआ है। डंपर में अवैध बजरी भरी हुई थी, जिसे चालक तेज रफ्तार दौड़ा रहा था। इसी रफ़्तार ने तीन बाइक सवार तीन युवकों की जान ले ली। डंपर तीनों युवकों के ऊपर से गुजर गया। सूचना मिलने के बाद विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि सालावास के रहने वाले तीनों युवक अपनी बाइक से जा रहे थे। उनके आगे एक डंपर भी चल रहा था। युवकों ने डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सड़क संकरी होने से की बाइक स्लिप होकर डंपर की चपेट में आ गई। इससे बाइक पर सवार तीनों युवक डंपर के टायर के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तीनों आपस में रिश्तेदार थे।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बैंक अधिकारी समेत पांच कर्मचारियों को कठोर कारावास | फर्जकारी कर हड़प गए थे 22 करोड़ 70 लाख
ये तो निर्मल जल गंगा है अविरल इनको बहने दो…
Lok Sabha Election-2024: भाजपा ने राजस्थान में घोषित किए दो और उम्मीदवार
Lok Sabha Elections-2024: भाजपा की चौथी सूची आई, देखें किसे कहां से मिला टिकट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें