Lok Sabha Elections-2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट  सूची, राजस्थान के ये नाम शामिल, देखें लिस्ट

नई दिल्ली 

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने गुरूवार को लोकसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पांच नाम राजस्थान के भी शामिल हैं। ज्यादातर सीटों पर नए चेहरों को टिकट दिए हैं। जबकि राजस्थान में ही एक सीट उसने अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ी है।  कांग्रेस कुल 15 सीट पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतार चुकी है, जबकि एस सीट गठबंधन के लिए छोड़ी है।  आज जारी सूची में अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी की अलग-अलग सीटों से भी प्रत्याशियों की घोषणा की है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, शराब घोटाले में पूछताछ के बाद ईडी का बड़ा एक्शन; हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत

जारी सूची के अनुसार जयपुर से सुनील शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं सीकर सीट गठबंधन के तहत सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई है। संभावना है कि कॉमरेड अमराराम को सीपीआई-एम-कांग्रेस गठबंधन से सीकर से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। कांग्रेस की जारी सूची में श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा को और हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कांग्रेस में आए उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर-जैसलमेर से प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह पाली से संगीता बेनीवाल और बारां-झालावाड़ से प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी।

गुंजल का नाम नहीं :भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल का आज जारी सूची में नाम नहीं है। कोटा-बूंदी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में संभावना है कि आगामी सूची में उनके टिकट पर फैसला हो सकता है।

ये प्रत्याशी घोषित

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें