सामने आया सीएम गहलोत का माफीनामा, बोले; नहीं लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव| यहां पढ़िए क्या लिखा माफीनामे में

नई दिल्ली / जयपुर 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे द्वारा सीधे आलाकमान को चुनौती देने को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में मचे बवाल के बीच गहलोत का माफीनामा सामने आया है। यह माफीनामा खुद गहलोत ने सोनिया गांधी को दिया है। स्वयं गहलोत ने मीडिया को इस माफीनामे की जानकारी दे और कहा कि मैंने सोनिया जी से राजस्थान की घटना को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने साथ ही कहा कि बे अब पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सीएम गहलोत ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। देर तक चली इस मीटिंग के बाद गहलोत नरम-नरम से नजर आए। मीटिंग के बाद गहलोत ने कहा कि मैंने सोनिया जी से राजस्थान की घटना को लेकर माफी मांग ली है। अशोक गहलोत ने कहा, ‘कांग्रेस में मुझे बीते 50 सालों से सम्मान मिलता रहा है। हमेशा मुझ पर विश्वास करके जिम्मेदारी दी गई। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर आज तक मुझ पर भरोसा रखा गया। कांग्रेस महासचिव से लेकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने तक का सफर हाईकमान के आशीर्वाद से ही रहा है।

‘पूरे देश में मुझे लेकर गलत माहौल बनाया गया’
अशोक गहलोत ने कहा कि रविवार को जो घटना हुई थी, उसने मुझे हिलाकर रख दिया है। इससे यह संदेश गया कि जैसे मुख्यमंत्री बना रहना चाहता हूं। इसे लेकर मैंने सोनिया गांधी जी से माफी मांगी है। हमारे यहां एक लाइन का प्रस्ताव पारित करने का तो प्रस्ताव रहा ही है। दुर्भाग्य की बात रही कि वह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया। मैं उसे पारित नहीं करा पाया तो सीएम रहने के चलते मैं अपनी गलती मानता हूं।  गहलोत ने कहा कि पूरे देश में मुझे लेकर गलत माहौल बनाया गया।

अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि जो हुआ है, उस हालात में मैने तय किया है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष का इलेक्शन नहीं लड़ूंगा।

अगर शर्त नहीं मानी तो हम सब दे देंगे इस्तीफा- गोविंद राम मेघवाल
सोनिया गांधी से मुलाकात के बीच अशोक गहलोत खेमे के विधायक ने खुलकर धमकी दी है गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि अगर किसी और खेमे से सीएम बनाया गया, तो हम सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं

दिग्विजय सिंह ने लिया नामांकन
इसी बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म लिया है. उन्होंने कहा कि वे कल यानी आखिरी दिन नामांकन भरेंगे

सेवानिवृत्ति का सुख…

मथुरा में सौतेले पिता ने 10 साल के मासूम को डंडे से इतना मारा कि उसकी जान ही निकल गई, बस; इतना सा था कसूर…

गहलोत सरकार ने भी किया राज्य कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान

Good News: केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान, जानिए कितना हुआ इजाफा

रेलवे के लाखों कर्मचारियों को बोनस का ऐलान, 11.56 लाख कर्मचारियों को होगा इसका फायदा, जानिए कितना मिलेगा

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त