Good News: केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान, जानिए कितना हुआ इजाफा

नई दिल्ली 

केंद्रीय कर्मचारियों खुश खबर। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का DA में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लगाई गई। 

बता दें केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई माह के दौरान खुदरा महंगाई आंकड़ों के आधार पर डीए और डीआर में संशोधन करती है।

केंद्र के फैसले के अनुसार कर्मचारियों के DA में  चार  प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है इस फैसले का फायदा 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा। 

  • अगर किसी सरकारी कर्मचारी का बेसिक वेतन 56,000 रुपये है तो 38 फीसदी के दर से महंगाई भत्ता बढ़ने पर 21,280 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा यानि हर महीने 2240 रुपये ज्यादा और पूरे वर्ष के हिसाब से फायदा जोड़ लें तो 21, 280*12= 255360 रुपये मिलेंगे इसका मतलब है कि सालाना आधार पर पहले के मुकाबले 26,880 रुपए ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा
  • मान लिजिए किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,000 रुपये है तो 34 फीसदी के दर से उसे महंगाई भत्ते के तौर पर 6,120 रुपये मिल रहे हैं लेकिन महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी किए जाने के बाद 6,840 रुपये महंगाई भत्ते के तौर पर मिलेंगे यानि पहले जहां 6,120*12= 73,440 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा था वो बढ़ने के बाद 82,080 रुपये मिलेंगे यानि 8,640 रुपये का फायदा  

पिछली बार सरकार ने मार्च में DA बढ़ाया था, यह 1 जनवरी 2022 से लागू हुआ था। मार्च में सरकार ने DA में 3% की बढ़ोतरी की थी यानी इसे 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया था। अब 4% बढ़ने के बाद यह 38% हो जाएगा। सरकार के महंगाई भत्ते बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा।

अभी इतना मिलता है डीए
अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी  महंगाई भत्ता मिल रहा है इसी साल मार्च 2022 में सरकार ने डीए को 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया था अब बुधवार को लिए गए फैसले के बाद यह बढ़कर 38 फीसदी हो गया है इसका सीधा असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा

UP में भीषण सड़क दुर्घटना: ट्रक से टकराई बस, आठ की मौत, 25 घायल

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, भरभरा कर गिरा मकान, मलबे में दबा पूरा परिवार, चार बच्चों की मौत

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना

भरतपुर में जलती चिता से निकाला महिला का अधजला शव, ससुराल पक्ष के लोग फरार | पीहर पक्ष का आरोप; जमीन विवाद में की गई हत्या

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त