मथुरा में सौतेले पिता ने 10 साल के मासूम को डंडे से इतना मारा कि उसकी जान ही निकल गई, बस; इतना सा था कसूर…

मथुरा 

मथुरा में रोंगटे खड़ा कर देने वाली घटना सामने आई है। सौतेले पिता ने 10 साल के बेटे को डंडों से इतना मारा कि उसकी जान ही निकल गई। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह गंदे पैर बेड पर चढ़ गया। इससे गुस्साए पिता ने मासूम को डंडे से बेरहमी से मारा और मौत के घात उतार दिया।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिता को गिरफ्तार कर लिया। घटना बुधवार देर रात की मथुरा के थाना हाई-वे क्षेत्र की पुष्प बिहार कॉलोनी की है। पेशे से ड्राइवर प्रेमवीर बुधवार की देर रात घर लौटा तो उसका सौतेला बेटा राजू जमीन पर लेटा हुआ था। इसी बीच जमीन पर चूहा आने के कारण वह डर कर बेड पर चढ़ गया। इसी बात से नाराज हो कर प्रेमवीर ने डंडे से राजू को बेरहमी से मारा। पत्नी जब बेटे को बचाने आई तो उसे डांट कर भगा दिया। प्रेमवीर राजू को काफी देर तक डंडे से मारता रहा।

थाने में मृतक की मां, छोटा भाई और चाचा

पिटाई से डरा सहमा राजू घर के बाहर आ गया। इसके बाद मां ने उसे पानी दिया और सुला दिया, लेकिन गुरूवार सुबह देखा तो राजू की मौत हो चुकी थी। इसके बाद नीलम ने चुपके से इसकी  सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रेमवीर को गिरफ्तार कर लिया।

बोला छोटा भाई- ‘ पापा ने भैया को डेढ़ घंटे तक डंडे से मारा’
मृतक राजू के  छोट भाई पवन भी इस घटना से शमा हुआ था। वह बोला ‘ पापा ने भइया को डेढ़ घंटे तक डंडे  से मारा। जिससे उसकी मौत हो गई। मम्मी भाई को बचाने गईं तो मम्मी से मारपीट की और मुझे भी मारा।’

मां ने की थी दूसरी शादी
मृतक राजू के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद राजू की मां नीलम ने तीन माह पहले ही हाथरस के लाडपुर गांव निवासी प्रेमवीर से शादी कर ली। शादी के बाद प्रेमवीर अपनी पत्नी नीलम और दोनों बेटों को लेकर मथुरा आकर पुष्प बिहार कॉलोनी में रहने लगा।

गहलोत सरकार ने भी किया राज्य कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान

Good News: केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान, जानिए कितना हुआ इजाफा

रेलवे के लाखों कर्मचारियों को बोनस का ऐलान, 11.56 लाख कर्मचारियों को होगा इसका फायदा, जानिए कितना मिलेगा

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त