कोरोना वारियर्स को मिलने वाली राशि दिलाने के एवज में कलक्टर ऑफिस के बाबू ने मांगे ढाई लाख, दो लाख रुपए लेते हुए ACB ने दलाल सहित दबोचा

हनुमानगढ़

जिला कलेक्टर कार्यालय का एक बाबू कोरोना वारियर्स को मिलने वाली राशि दिलाने के एवज में ढाई लाख रुपए घूस मांग रहा था। ACB ने उसे दो लाख रुपए लेते हुए दलाल सहित मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई हनुमानगढ़ में की जहां उसने जिला कलक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सुभाष स्वामी एवं उसका दलाल (प्राइवेट व्यक्ति) जगरूप सिंह को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार  कियाएसीबी के अनुसार कनिष्ठ लिपिक अपने दलाल के माध्यम से यह राशि ले रहा था

ACB के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके पिता की मृत्यु होने पर कोरोना वॉरियर को राज्य सरकार की ओर से देय 50 लाख रुपए की सहायता राशि की फाइल प्रोसेस करवानी थी इसे स्वीकृत करवाने की एवज में सहायता विभाग के कनिष्ठ सहायक सुभाष स्वामी ने 2 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी

एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया। ट्रैप की कार्रवाई में जिला कलक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक ने प्राइवेट व्यक्ति जगरूप सिंह के माध्यम से परिवादी से 2 लाख रुपए की घूस ली। इस दौरान एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

पावस ॠतु

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

केरल हाईकोर्ट बोला; हम एक ऐसा समाज चाहते हैं जिसमें कर्ण न हों, जानिए ऐसा क्यों कहा और फिर क्या दिया आदेश

रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन

ऐसे तय हुआ सौदा
एसीबी टीम के अनुसार आरोपियों ने दो लाख रुपए की रिश्वत लेने को लेकर योजना बनाई। इस दौरान जब परिवादी मंगलवार को कार्यालय में रिश्वत देने के लिए गया तो सुभाष स्वामी ने रुपए नहीं लिए। उक्त राशि उसने जंक्शन में लाल चौक के पास खड़ी गाड़ी में बैठे व्यक्ति को देने की बात कही। उक्त गाड़ी का नंबर और नाम भी बताया। इसके बाद परिवादी जब दो लाख रुपए की राशि लेकर वहां पहुंचा तो एसीबी टीम ने रिश्वत राशि सहित आरोपी को दबोच लिया।