राजस्थान में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और व्याख्याताओं के बम्पर तबादले, अब शुरू हुआ ये खेल

जयपुर 

प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर एकबार फिर शुरू हो गया है। विभाग ने  मंगलवार देर रात प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, वरिष्ठ अध्यापक पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक, शारीरिक शिक्षकों और मंत्रालय कर्मचारियों के तबादलों की जंबो सूचियां जारी कीं। इसके अलावा शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक स्तर से भी तबादले हुए हैं

आगामी विधान सभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस संगठन और विधायकों की सिफारिशों का इन तबादलों में विशेष तवज्जो दी गईहै खास बात ये है कि सूची में उन शिक्षा अधिकारीयों के नाम भी काफी संख्या में हैं जो RSS की विचारधारा से जुड़े हुए हैं ऐसे शिक्षकों के तबादले काफी दूर किए गए हैं वहीं करीब 100 से ज्यादा APO चल रहे व्याख्याताओं को वापिस स्कूलों में लगाया गया है

जारी सूचियों के अनुसार 598 प्रिंसिपल, करीब 1000 व्याख्याता और 233 वाइस प्रिंसिपल के तबादले किए गए हैं व्याख्याताओं की जो सूचियां जारी हुई हैं उनमें राजनीति विज्ञान के 375, संस्कृत के 35, फिजिक्स के 92, गणित के 30, इतिहास के 2होमसाइंस के 28, कॉमर्स के 29, भूगोल के 208, अर्थशास्त्र के 17, अंग्रेजी के दो, ङ्क्षहदी के4, जीव विज्ञान के 86, रसायन विज्ञान के 119 और अन्य विषयों के 224 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं।

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी तबादला सूची में माध्यमिक शिक्षा और समकक्ष स्तर के 245 प्रधानाध्यापकों और उप प्रधानाध्यापकों के साथ ही उच्च माध्यमिक स्कलों के 16 प्रधानाध्यापक और 35 वरिष्ठ अध्यापकों व दो सहायक प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। विभाग ने सभी शाला दर्पण के माध्यम से कार्य ग्रहण व कार्यमुक्त करवाए जाने के निर्देश भी दिए हैं। जिन व्याख्याओं को प्रोबेशन काल पूरा नहीं हुआ है उन्हें कार्यमुक्त या कार्यग्रहण नहीं करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अब ये शुरू हुआ ये खेल
सूत्रों ने बताया कि ये तबादला सूचियां करीब एक माह पहले ही तैयार हो गई थीं, लेकिन हरी झंडी एक-दो दिन पहली ही मिली है। सूत्रों ने बताया कि अब तबादलों को रद्द करवाने के लिए लेनदेन का खेल भी शुरू हो गया हैपूर्व में हुए तबादलों में संशोधन की सूचियां भी जारी हुई हैंसूत्र बता रहे हैं कि अभी और तबादला सूचियां आएंगी और संशोधनों को खेल भी सूचियां जारी होने के साथ ही शुरू हो चुका है

Indian railway: US की टेक कम्पनी Oracle ने भारतीय रेलवे अधिकारियों को दी 3.31 करोड़ की घूस! रेलवे मंत्रालय ने शुरू की जांच | जानिए पूरा मामला

रेलवे ने की 20 DRM अफसरों की नियुक्ति, जानिए किसको कहां लगाया | आधा दर्जन GM की भी नियुक्त शीघ्र

प्रोसिक्यूटर के पदों के लिए निकली भर्ती, 13 अक्टूबर तक करें अप्लाई

सीनियर सिटीजन्स को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं देने की तैयारी, जल्दी जारी हो सकता है नोटिफकेशन | डिटेल में जानिए क्या है पूरा प्लान

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी