बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल का केंद्र में बढ़ा कद, अब कानून मंत्रालय का भी मिला जिम्मा | कौन हैं अर्जुन मेघवाल; जानिए यहां

नई दिल्ली / जयपुर 

बीकानेर से सांसद और केंद्रीय  संस्कृति और संसदीय कार्य राज्यमंत्री राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का केंद्रीय मंत्रिमंडल में कद अब और बढ़ गया है पीएम मोदी ने उन्हें अब कानून मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) का जिम्मा और सौंप दिया है। पहले किरण रिजिजू ( Kiren Rijiju ) यह मंत्रालय  यह मंत्रालय संभाल रहे थेरिजिजू को अब  पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और संसदीय कार्य राज्यमंत्री के दायित्व के साथ अब मेघवाल को कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार का मंत्रालय  सौपे जाने की अधिसूचना गुरुवार सुबह राष्ट्रपति भवन ने प्रधानमंत्री की सलाह पर जारी की

अर्जुन मेघवाल बीकानेर से लगातार तीसरी बार सांसद हैंवह  2009 से बीकानेर से सांसद हैं मेघवाल ने बीकानेर के डूंगर कॉलेज से बीए और एलएलबी की इसके बाद उन्होंने इसी कॉलेज से मास्टर्स डिग्री (M.A) की इसके बाद, फिलीपींस विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया वह राजस्थान कैडर के एक आईएएस अधिकारी रहे हैं और उन्हें राजस्थान में अनुसूचित जाति के चेहरे के रूप में देखा जाता है

अर्जुन मेघवाल ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि अब तक पार्टी और संगठन और सरकार ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है उसको उन्होंने निभाया है और आगे भी प्रधानमंत्री के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगेपार्टी में दलित नेता के तौर पर थोड़े समय में ही अपनी छाप छोड़ने वाले अर्जुन मेघवाल केंद्रीय भाजपा नेतृत्व और प्रधानमंत्री के नजदीकी माने जाते हैं और संसदीय कार्य राज्यमंत्री के रूप में उनके काम के बदौलत ही उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है

इधर मेघवाल के क़ानून मंत्री बनाये जाने की खबर मिलते ही उनके संसदीय क्षेत्र में ख़ुशी की लहर छा गई। मेघवाल के परिवारजनों, शुभचिंतकों और समर्थकों ने एक-दूसरे का मुंह मीठाकर कर बधाई दी। इधर सोशल मीडिया पर भी मेघवाल को बधाई देने वाले संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया है।

किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ”माननीय पीएम मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री के रूप में सेवा करना सौभाग्य रहा मैं सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और सभी लॉ अधिकारियों को हमारे नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करने में भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं मैं पीएम मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए तत्पर हूंएक बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में मैंने जिस उत्साह और जोश के साथ काम किया था, वैसे ही भू विज्ञान मंत्रालय में जिम्मा संभालूंगा

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

गुजरात के जिन 40 जजों का प्रमोशन हुआ था रद्द; अब उन्होंने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा |  डिमोशन के खिलाफ बोले- ये तो बड़ी बेइज्जती वाली बात | राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को लेकर अब ये हुआ; जानिए पूरा मामला

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंजीनियर्स, स्टेशन कंट्रोलर सहित कई पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई