भरतपुर बचाओ संघर्ष समिति ने फर्जी पट्टा प्रकरण और शहर की सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष

भरतपुर 

नगर निगम भरतपुर के पार्षदों की भरतपुर बचाओ संघर्ष समिति की खण्डेलवाल धर्मशाला में पार्षद हरभान सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में फर्जी पट्टा प्रकरण, शहर की सफाई व्यवस्था, वार्डों के विकास कार्यों में शिथिलता बरतने आदि मुद्दों पर असंतोष जताया गया।

FCI Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर सहित 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल

बैठक में पार्षद शैलेश पाराशर ने आरोप लगाया कि निगम आयुक्त फर्जी पट्टों के प्रकरण को दबाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी पट्टा उजागर होने के डेढ़ माह बाद भी नगर निगम द्वारा जारी किए गए पट्टों की सूची एवं सब रजिस्ट्रार भरतपुर से पंजीकृत हुए पट्टों की सूची के मिलान करने के लिए सूचियों का सार्वजनिक प्रकाशन नहीं किया गया है। पार्षद ने कहा कि निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी पट्टा प्रकरण का समय रहते पूर्ण खुलासा नहीं किया गया तो उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए न्यायालय में रिट याचिका दायर की जाएगी।

सफाई व्यवस्था चौपट
पार्षद दाऊदयाल जोशी ने कहा कि इन दिनों शहर की सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी हुई हैं। उन्होंने निगम प्रशासन से मांग की कि जो निगम द्वारा जिस डीपीआर को लेकर निविदा प्रक्रिया कराई गई है उस डीपीआर की जनहित व निगम हित में बोर्ड की बैठक में पुनः समीक्षा कराई जाए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष कपिल फौजदार ने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा जो मुद्दे उठाए  जा रहे हैं वह जनता के हित में हैं। उन्होंने फर्जी पट्टे के प्रकरण का पूर्ण खुलासा करने की निगम व पुलिस प्रशासन से मांग की है।

पार्षदों की आवाज को दबा रहा निगम 
पार्षद मुकेश पप्पू ने शहर की सफाई व्यवस्था एवं फर्जी पट्टों का पूर्ण खुलासा नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि निगम प्रशासन शहर की सफाई के प्रति लापरवाह बना हुआ है। पार्षद श्यामसुन्दर गौड ने कहा कि निगम प्रशासन निर्धारित समय अवधि में बोर्ड की बैठकों का आयोजन न करके पार्षदों की आवाज को दबाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने निगम प्रशासन से बोर्ड की बैठक यथाशीघ्र बुलाने की मांग करते हुए कहा कि निगम द्वारा जारी पट्टों की सूची एवं उप पंजीयन विभाग भरतपुर में उक्त अभियानों के तहत दर्ज हुए पट्टों की सूचियों का मिलान करते हुए बैठक से पूर्व प्रत्येक पार्षद को उपलब्ध कराया जाए।

पार्षद नरेन्द्र सिंह नदिया मौहल्लाने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा सफाई टेण्डर का विरोध सही किया गया था। पार्षदों द्वारा यदि समिति का साथ दिया जाता तो सफाई व्यवस्था की स्थिति बदतर नहीं होती। पार्षद दीपक मुद्गल ने कहा कि सभी पार्षद एकजुट रहें तो निगम प्रशासन को उनकी सुननी पड़ेगी और फर्जी पट्टा प्रकरण को निष्पक्ष रूप से उठाने के लिये मीडिया का आभार व्यक्त किया।

बैठक के अन्त में अध्यक्ष हरभान सिंह ने बोर्ड की बैठक बुलाने, फर्जी पट्टे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाने, शहर की सफाई व्यवस्था समय रहते हुए दुरूस्त करवाने के संदर्भ में विचार रखे। उन्होंने निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि फर्जी पट्टा प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी लोगों को दण्डित नहीं किया गया तो जन आन्दोलन पार्षदों द्वारा खड़ा किया जायेगा और न्यायालय की शरण ली जाएगी।

बैठक में किशोर सैनी, नरेश जाटव, भरत सिंह धाऊ, नरेन्द्र सिंह, रेखा रानी, चौधरी, रामवीर सीटू ओमवीर सिंह, सुधा अनिल शर्मा, दिलकेश कुमारी, मनीषा चौहान, सिंह, लालसिंह, भास्कर शर्मा आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन दाऊदयाल जोशी ने किया।

FCI Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर सहित 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

रेलवे कर्मचारियों के भत्तों में हो सकती है कटौती, बोर्ड बोला; खर्चे कम करो|जानिए क्या चल रही है तैयारी

आदर्श क्रेडिट सोसायटी: धन की हेराफेरी में फंस गए निवेशकों के 14 हजार करोड़

बिना परीक्षा होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, नियमों को बदला, ऐसे निर्धारित होंगे अंक

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

रेलवे बोर्ड में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति का बदला पैटर्न, अब ऐसे होंगी नियुक्तियां

देशभर में जजों से भी करवाए जा रहे हैं गैर न्यायिक कार्य, वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां