बैंक मैनेजर ने केसीसी पत्रावली स्वीकृत करने के एवज में मांगे 60 हजार, 30 हजार लेते हुए ACB ने दबोचा

बीकानेर 

सरकारी बैंक का एक मैनेजर केसीसी पत्रावली स्वीकृत करने के एवज में साठ हजार की घूस मांग रहा था। बुधवार सुबह ACB की टीम ने तीस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मामला बीकानेर का है और गिरफ्तार बैंक मैनेजर का नाम कोलासर हाल जेएनवीसी ई-145 निवासी अमरजीत पुत्र रामदेव परिहार है। वह बैंक ऑफ बड़ौदा के बज्जू शाखा के मैनेजर के रूप में नियुक्त है

ACB के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि बज्जू में उसके परिजन के नाम से कृषि भूमि है, जिसकी केसीसी बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन किया था। केसीसी को स्वीकृत करने की एवज में मैनेजर अमरजीत परिहार 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 30 हजार रुपए में काम करना तय किया। इस पर बुधवार सुबह एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।

कार में ली रिश्वत
एएसपी ने बताया कि आरोपी ने बुधवार सुबह रिश्वत लेने के लिए परिवादी को जेएनवीसी बुलाया। वह घर से बाहर कार लेकर गया। बीच रास्ते में कार में रिश्वत ली। परिवादी के रिश्वत देते ही एसीबी टीम को इशारा कर दिया। एसीबी की टीम ने आरोपी को घेर कर दबोच लिया। एसीबी टीम आरोपी को पकड़ कर जेएनवीसी थाने ले गई, जहां आगामी कार्रवाई की गई। एसीबी की टीम ने अब आरोपी मैनेजर के घर भी तलाशी शुरू कर दी है

शादी के 54 साल बाद गूंजी किलकारी, 70 की उम्र में बनी मां, पति 75 का

खेमराज कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने से गहलोत सरकार से खफा हुए कर्मचारी, इस तारीख को कर सकते हैं आंदोलन का ऐलान

ज़िन्दगी कुछ तो दे मशवरा…

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं