जिन चार मुस्लिम डॉक्टर्स के तबादला आदेशों को चिकित्सा मंत्री परसादी मीना बता रहे थे नियमानुसार, उनको कांग्रेस विधायक कागजी के दवाब में कर दिया रद्द

अपने ही जिन तबादला आदेशों को चिकित्सा मंत्री परसादी मीना नियमानुसार बता रहे थे, उन चार मुस्लिम डॉक्टर्स के ट्रांसफर जयपुर में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के दवाब में आखिर उनको रद्द करना पड़ा। चिकित्सा मंत्री ने पहले इन डॉक्टर्स को बाहर लगा दिया था।

दरअसल शनिवार को कांग्रेस विधायक अमीन कागजी अपने क्षेत्र के चार मुसलिम डॉक्टरों के तबादले से इतने भड़के कि अपनी ही सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना के बंगले पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए

कागजी का गुस्सा देख चिकित्सा मंत्री परसादी मीणा धरना स्थल पर पहुंचे पहले तो परसादी मीना ने इन चार मुस्लिम डॉक्टर्स के तबादले को लेकर अपनी सफाई दी और कहा कि नियमों के तहत ही इनके तबादले किए गए हैं। लेकिन अमीन कागजी चारों मुस्लिम डॉक्टर्स के तबादला आदेश रद्द करने की मांग पर अड़ गए और कहा कि अभी तबादला आदेश निरस्त करने के आदेश किए जाएं। इस दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना और विधायक अमीन कागजी के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। मंत्री ने विधायक को धरने से उठाने के प्रयास भी किए लेकिन विधायक समर्थकों के साथ ही धरने पर बैठे रहे।

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

विधायक समर्थकों ने मंत्री पर समुदाय विशेष को टारगेट करने का आरोप लगाया। विधायक अमीन कागजी ने ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी दे दी। आखिर विधायक अमीन कागजी के सामने चिकित्सा मंत्री परसादी मीना को झुकना पड़ा और अपने ही जिन तबादला आदेशों को वे नियमानुसार बता रहे थे, उन चार मुस्लिम डॉक्टर्स के ट्रांसफर को वापस कैंसिल कर दिया। पहले इन डॉक्टर्स को बाहर लगा दिया गया था।

इसलिए उखड़े कागजी
विधायक काजी ने बताया कि पिछले दिनों का किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के 4 मुस्लिम डॉक्टर को ट्रांसफर करके दूसरी जगह लगा दिया। इस मामले में जब उन्होंने मंत्री से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि अगली लिस्ट में इन डॉक्टर को वापस पुरानी जगह लगा दिया जाएगा। कल जब दोबारा लिस्ट जारी हुई तो उसमें उन डॉक्टर का तबादला निरस्त नहीं किया गया तो अमीन कागजी उखड़ गए और मंत्री से उन चारों डॉक्टरों को तबादला वापस किशनपोल विधानसभा क्षेत्र करने की मांग पर अड़ गए। आज परसादी मीना के बंगले पर धरना देकर उन चारों मुस्लिम डॉक्टर्स के ट्रांसफर आदेश कैंसिल करने को मजबूर कर दिया।

विधायक ने बताया कि जब वे विधायक बनकर आए थे तब उनके यहां चार मुस्लिम डॉक्टर्स की अलग-अलग पीएचसी में नियुक्ति हुई थी। अब उन डॉक्टर्स को पिछले दिनों ट्रांसफर करके हटा दिया, जिससे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। अमीन कागजी ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के फैसले पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में 4 ही अल्पसंख्यक वर्ग से चिकित्सक थे और उनके भी तबादले कर दिए गए आखिर चिकित्सा मंत्री की मानसिकता क्या है? उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में जनता क्लिनिक है, सरकारी डिस्पेंसरी हैं बावजूद इसके उनकी जानकारी के बगैर आखिर क्यों तबादले किए गए।

मंत्री परसादी लाल मीना का कहना है कि जिन डॉक्टर्स का ट्रांसफर किया था उसे विधायक के कहने पर वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि 315 पीजी करके जो डॉक्टर्स आए उन्हें हमने वहां लगाया है जो जहां पोस्ट खाली थी और जीरो सर्विस थी। उसी में से 2-3 डॉक्टर इनके भी लग गए बाहर। विधायक ने कल जब दोबारा लिस्ट दी तो हमने उन्हें वापस एडजस्ट कर दिया उन्होंने कहा था कि हमारे यहां पोस्ट खाली है यही लगा दो तो वापस लगा दिया। क्योंकि हम MLA की डिजायर पर ही हम डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के ट्रांसफर कर रहे हैं।

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज
भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

पुल पर हुई चेन पुलिंग तो लोगों को बचाने जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?
ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!