ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक

इस समय लूट की एक बड़ी वारदात की खबर आ रही है। शुक्रवार आधी रात के बाद करीब दो बजे हथियारबंद दस बदमाश ATM में कैश जमा कराने वाली कम्पनी के ऑफिस में घुसे और गार्ड्स को बंधक बनाकर करीब सात करोड़ कैश लूट ले गए। ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ी को भी ले गए। हालांकि गाड़ी को बदमाश कुछ दूर छोड़कर फरार हो गए।

लूट की यह घटना पंजाब के लुधियाना शहर के  राजगुरू नगर में ATM में कैश जमा करने वाली सीएमएस सिक्योरिटी कंपनी में हुई जहां से बदमाश 7 करोड़ से अधिक कैश लूट ले गए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने कम्पनी के पांच सिक्योरिटी गार्ड्स को बंधक बना लिया था। इसके बाद ऑफिस में तिजोरी के बाहर रखा 4 करोड़ कैश और ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ी को ले गए। इस गाड़ी में भी 3 करोड़ से अधिक कैश था। इसके साथ सीसीटीवी की DVR भी ले गए।

गाड़ी बरामद, कैश गायब
बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अलर्ट होने पर बदमाश गाड़ी को मुल्लांपुर के पास छोड़कर फरार हो गए। इस गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गाड़ी से 2 पिस्टल मिले हैं, जबकि कैश गायब है।

बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया  दो बदमाश ऑफिस में पिछले गेट से घुसे थे, जबकि 8 बदमाश फ्रंट गेट से अंदर आए। इनके पास पिस्टल के साथ तेजधार हथियार भी थे। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह सात बजे मिली। पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। पुलिस पांचों सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ कर रही है।

कंपनी की चेस्ट के बाहर रखा था पैसा
कंपनी दफ्तर में बनी चेस्ट में कैश रखा जाता है। इसके बाहर बक्से में शुक्रवार की कलेक्शन रखी थी जो करीब सात करोड़ रुपये थी। आरोपियों ने करीब दो से ढाई घंटे तक पूरे एरिया को चेक किया और वहां खड़ी वैन आदि की तलाशी ली। इसके बाद वे बक्से में रखे सात करोड़ रुपये लेकर कंपनी की ही वैन लेकर फरार हो गए।

सुबह सात बजे बंधक बनाए कर्मचारी दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सेंसर की तार काट दी और डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं।

छह माह पहले ही शिफ्ट हुआ था कंपनी का दफ्तर
कंपनी का दफ्तर मौजूदा जगह पर छह माह पहले ही शिफ्ट हुआ था। इस दफ्तर के दो गेट हैं। पिछले गेट की तरफ एक मैरिज पैलेस हैं, वहीं मेन गेट के सामने कोठियां बनीं हुई हैं। गेट के सामने ही कंस्ट्रक्शन चल रही है।बताया जा रहा है कि हेडक्वार्टर्स ने पहले ही आगाह किया था कि ये एरिया इतना कैश रखने के लिए सेफ नहीं है। इस दफ्तर में लगभग 35 गाड़ियां खड़ी हैं और यहां 300 कर्मचारी काम करते हैं। पुलिस के अनुसार, लूट में कोई पुराना कर्मचारी भी शामिल हो सकता है, जिसे पूरे सिस्टम की जानकारी थी।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या

PNB 15 करोड़ शेयर बेचकर जुटाएगा 780 करोड़ का फंड, बैंक कर्मचारियों के साथ इन लोगों की होगी चांदी

पूर्व घोषित जीएसटी एमनेस्टी योजना: अभी नहीं-तो-कभी नहीं, व्यापारियों के पास है आख़िरी मौका | तीस जून है आख़िरी डेट

दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां

चीख रही थी अबला जर जर…

IB ऑफिसर के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानें डिटेल 

सिर्फ 35 पैसे में मिलता है 10 लाख तक का बीमा कवर, ट्रेन में टिकट बुक करते वक्त करना होगा ये छोटा सा काम