अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या

जयपुर 

गहलोत सरकार कई माह पहली की गई अपनी घोषणा के मुताबिक अब महिलाओं को फ्री मोबाइल नहीं बांटेगी। वजह यह है मोबाइल बनाने वाली कंपनियों ने प्रदेश की महिलाओं को पहले चरण में एक साथ 40 लाख मोबाइल उपलब्ध कराने के लिए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में गहलोत सरकार के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है जबकि विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। इसलिए सरकार ने इस समस्या की भरपाई के लिए शुक्रवार को एक और नई घोषणा की।

दरअसल अब गहलोत सरकार ने कहा है कि यदि किसी वजह से टेंडर नहीं हो पाते हैं तो महिलाएं खुद मोबाइल खरीद लें। और, इसका पैसा सीधे उनके अकाउंट में आएगा। इससे महिलाएं अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सकेंगी। यह ऐलान स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोटपूतली में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने के बाद हुई सभा में किया। उन्होंने मोबाइल नहीं बांट पाने में सरकार की लाचारी भी बताई।

आपको बता दें कि गहलोत सरकार ने राजस्थान में एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को  3 साल के इंटरनेट के साथ फ्री मोबाइल देने की घोषणा कर रखी हैअब वह चाहती है कि पहले चरण में रक्षा बंधन पर इस योजना की शुरुआत की जाए जिसके लिए उसने चालीस लाख मोबाइल बांटने का लक्ष्य रखा था  लेकिन एक साथ पहले चरण में देने के लिए 40 लाख मोबाइल कोई भी कंपनी मुहैया कराने को तैयार नहीं है

ऐसे में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह नई घोषणा की है। इसके तहत महिलाओं के खाते में फिक्स अमाउंट मोबाइल फोन खरीदने के लिए DBT ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के तहत ट्रांसफर की जाएगीगहलोत ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं को 3 साल इंटरनेट के साथ फ्री इंटरनेट मिलेगा, लेकिन अलग-अलग कंपनियों से टेंडर होंगे, तो ऐसे में लोगों की शिकायत हो सकती है कि मुझे मोबाइल मिला और मुझे नहीं मिला इसलिए जो भी महिला मोबाइल खरीदे, उस महिला के खाते में सीधे फिक्स अमाउंट सरकार डाल देगी जिससे कि वह अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सके

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि जो गरीबों को फ्री फूड पैकेट देना हैउसमें भी यही प्रक्रिया अपना ली जाए ताकि लोग बाजार से जाकर कुछ सामान खरीद सकें हालांकि इस पर अंतिम निर्णय अभी होना बाकी है

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

PNB 15 करोड़ शेयर बेचकर जुटाएगा 780 करोड़ का फंड, बैंक कर्मचारियों के साथ इन लोगों की होगी चांदी

पूर्व घोषित जीएसटी एमनेस्टी योजना: अभी नहीं-तो-कभी नहीं, व्यापारियों के पास है आख़िरी मौका | तीस जून है आख़िरी डेट

दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां

कोई तो है…

चीख रही थी अबला जर जर…

IB ऑफिसर के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानें डिटेल 

सिर्फ 35 पैसे में मिलता है 10 लाख तक का बीमा कवर, ट्रेन में टिकट बुक करते वक्त करना होगा ये छोटा सा काम

रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर