REET Paper Leak Case: मंत्री सुभाष गर्ग के करीबी डा.बनय सिंह से ED ने की 15 घंटे पूछताछ, ये जानकारी आई सामने | घर से अहम दस्तावेज जब्त

जयपुर 

REET पेपर लीक मामले में ED ने अपना शिकंजा और कस दिया है। अब तक वह राजस्थान में 27 स्थानों पर तलाशी ले चुकी है और कई जगहों से उसने अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं। उनका विश्लेषण किया जा रहा है। ईडी ने अपने ट्विटर हैंडल से  खुद यह जानकारी दी है। इस बीच जानकारी मिली है कि ED ने मामले में गहलोत सरकार के मंत्री डा. सुभाष गर्ग के करीबी बनय सिंह से 15 घंटे तक गहन पूछताछ की। सूत्रों का मानना है कि मंत्री सुभाष गर्ग से भी ED पूछताछ कर सकती है।

ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक

जानकारी के मुताबिक ED ने मंत्री सुभाष गर्ग के करीबी बनय सिंह से पूछताछ की है उनसे गुरुवार और शुक्रवार को लगभग 15 घंटे तक पूछताछ हुई। अभी यह निकल कर सामने नहीं आया कि पूछताछ में क्या निकला है। ED ने इस बाबत कोई जानकारी भी साझा नहीं की है; अलबत्ता उसने अब तक की जांच प्रोग्रेस की संक्षिप्त जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की है जिसमें बताया गया है कि राजस्थान में 27 स्थानों पर इस मामले में जांच के लिए तलाशी ली गई है रीट वरिष्ठ शिक्षक भर्ती व पेपर लीक मामले में यह तलाशी ली गई है हालांकि, इसमें यह जानकारी नहीं है कि तलाशी अभियान के दौरान क्या कुछ मिला है

फिलहाल मंत्री के करीबी बनय सिंह से हुई पूछताछ के जानकारी सामने आने का इन्तजार है। सूत्रों का मानना है कि मंत्री सुभाष गर्ग से भी ED पूछताछ कर सकती है, लेकिन उससे पहले बनय सिंह से हुई पूछताछ और उनके पास से मिले अहम दस्तावेज का विश्लेषण होगा। ED अब बनय सिंह से दिल्ली में भी पूछताछ करेगी। जयपुर में जगतपुरा स्थित बनय सिंह के घर की भी तलाशी लिए जाने की खबर सामने आई थी। जहां से कुछ दस्तावेजों को भी ईडी की टीम साथ लेकर गई है। डॉ. बनय सिंह राजीव गांधी स्टडी सर्किल के स्टेट कोऑर्डिनेटर हैं और इन्हें तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का करीबी माना जाता है। राजीव गांधी स्टडी सर्किल को लेकर भी लगातार पेपर लीक मामले और भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर आरोप लगते रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछले दो सप्ताह से ED इस मामले में जांच कर रही है और उसका जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है ईडी उदयपुर जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद राजस्थान में अपनी जांच का दायरा बढ़ा चुकी है इस सिलसिले में आरपीएससी से जुड़े लोगों समेत कुल 24 लोगों को नोटिस जारी किया गया था जिनसे लगातार जब्त दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ की जा रही है करीब दो हफ्ते से ईडी की टीम राजस्थान में डेरा डाले हुए है

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक

अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या

PNB 15 करोड़ शेयर बेचकर जुटाएगा 780 करोड़ का फंड, बैंक कर्मचारियों के साथ इन लोगों की होगी चांदी

पूर्व घोषित जीएसटी एमनेस्टी योजना: अभी नहीं-तो-कभी नहीं, व्यापारियों के पास है आख़िरी मौका | तीस जून है आख़िरी डेट

दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां

चीख रही थी अबला जर जर…

IB ऑफिसर के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानें डिटेल