सिर्फ 35 पैसे में मिलता है 10 लाख तक का बीमा कवर, ट्रेन में टिकट बुक करते वक्त करना होगा ये छोटा सा काम

Insurance

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे (Odisha Train Accident) ने पूरे देश को हिल कर रख दिया है इसमें अब तक लगभग 275  लोगों की जान जा चुकी है करीब एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं लेकिन क्या जानते हैं कि आपका ट्रेन टिकट आपको सिर्फ 35 पैसे में 10 लाख रुपए  तक का इंश्योरेंस (Insurance cover) देता है। ये सुविधा सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही मिलती है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा टिकट बुक कराने के दौरान 35 पैसे में बीमा कराने का ऑप्शन दिया जाता है इसके तहत स्थायी आंशिक विकलांगता, स्थायी पूर्ण विकलांगता, चोट या गंभीर चोट के चलते अस्पताल में भर्ती होने का खर्च और यात्रा के दौरान मृत्यु की स्थिति में कवर दिया जाता है

बिना टिकट काउंटर पर समय गंवाए घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कराया जा सकता है जिस तरह इसमें अपनी सीट चुनने से लेकर सफर के दौरान खान-पान के लिए ऑप्शन दिया जाता हैउसी तरह  टिकट बुक कराने के दौरान आपको इंश्योरेंस लेने का विकल्प भी दिया जाता है, जिसके जरिए सफर के दौरान किसी भी आपात स्थिति में होने वाले नुकसान के साथ ही जान-माल की हानि भी कवर होती है

सिर्फ 35 पैसे में ऐसे मिलता है इंश्योरेंस कवर
आईआरसीटीसी (IRCTC)  ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को महज 35 पैसे के प्रीमियम पर 10 लाख रुपए  तक का बीमा कवर प्रदान करता है ये विकल्प ऑप्शनल होता है, लेकिन यात्रियों के लिए सबसे सस्ता और सबसे अच्छा बीमा कवर हो सकता है इसलिए जब भी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए अपना ट्रेन टिकट बुक करें तो ये बीमा कवर लेना नहीं भूलें अमूमन यात्री यह भूल कर जाते हैं

IRCTC की साइट पर जब अपनी टिकट बुक करें तो वहां पेमेंट प्रोसेस के दौरान आपको यात्रा बीमा का विकल्प  मिलेगा टिकट बुकिंग करते वक्त सबसे नीचे इंश्योरेंस सलेक्ट करने का विकल्प मौजूद होता है। उसे टिक करके आप इसे चुन सकते हैं। अगर इसे सेलेक्ट करते हैं, तो आपको 35 पैसे में ये बीमा कवर मिल जाता है खास बात ये है कि एक पीएनआर (PNR) के जरिए जितने भी यात्रियों के टिकट बुक किए जाते हैं, उन सभी पर ये लागू होता है

इन स्थितियों में इतना मिलता है बीमा कवर
इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, महज 35 पैसे खर्च करके लिए जाने वाले इस बीमा का लाभ उठाया जा सकता है इसके तहत जो बीमा कवर दिया जाता है, उसमें स्थायी आंशिक विकलांगता, स्थायी पूर्ण विकलांगता, चोट या गंभीर चोटों को लेकर परविहन से लेकर अस्पताल में भर्ती होने का खर्च और यात्रा के दौरान मृत्यु की स्थिति को शामिल किया जाता है हालांकि, इसे अलग-अलग कैटेगरी के तहत बांटा गया है

  • कैटगरी के अनुसार अगर यात्रा के दौरान कोई हादसा होता है और यात्री चोटिल होता है, तो फिर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर उसे 2 लाख रुपए का कवर दिए जाने का प्रावधान है 
  • इसी तरह स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 7.5 लाख रुपए का कवर दिए जाने का प्रावधान है 
  • अगर हादसे में किसी यात्री की जान चली जाती है, तो फिर उसके पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए 10 हजार रुपए और मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर 10 लाख रुपए का कवर दिया जाता है

ऐसे कर सकते हैं क्लेम
इस बीमा का क्लेम करने के लिए आपको 4 महीने तक का वक्त मिलता है। टिकट के साथ जिस बीमा कंपनी का इंश्योरेंस मिला है आप उस कंपनी के ऑफिस में जाकर बीमा के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं। यहां एक बात जो सबसे जरूरी है कि बीमा सलेक्ट करने के बाद आपको नॉमिनी का नाम जरूर भरना है। नॉमिनी भरने से क्लेम की प्रक्रिया आसान हो जाती है। नॉमिनी या पैसेंजर अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), हॉस्पिटल का बिल या डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) जैसे डॉक्यूमेंट्स जमा कर देंध्यान रखें कि यह क्लेम एक्सीडेंट होने के चार महीने के भीतर ही क्लेम करें इसके बाद कंपनी जल्द ही वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी करके जल्द ही पैसे आपके खाते में ट्रांसफर कर देगी

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

भरतपुर में दिल दहला देने वाली घटना: पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा, प्रॉपर्टी को लेकर घर में चल रही थी कलह

प्रेग्नेंट मां ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि रूह कांप जाए, चार बच्चों को अनाज के ड्रम में पानी भर कर डुबोया और फिर खुद फंदे से झूली | पांचों की मौत

लड़के वाले बोले- लड़की  मांगलिक है शादी नहीं कर सकते तो हाईकोर्ट ने दे दिए कुंडली जांच करने के आदेश | सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान और फिर दिया ये फैसला

बाप रे!CM अशोक गहलोत का ऐसा गुस्सा!! | देखें वीडियो

आगरा में हैरान कर देने वाली घटना, दुल्हन को किन्नर बता रिश्तेदारों के सामने उतार दिए कपड़े