दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां | ये है आफताब जैसा दरिंदा

मुम्बई 

महाराष्ट्र के मुम्बाई शहर से इस समय एक बेहद ही खौफनाक खबर सामने आई है जहां एक दरिंदे ने दरिंदगी की इंतहा कर दी और अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर आरी  से उसके कई टुकड़े किए और फिर उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला ताकि बदबू नहीं आए। दरिंदा यहीं नहीं रुका। वह लाश के टुकड़े कर-कर के कुत्तों को खिलाता रहा। उसके कमरे से खून से भरी बाल्टियां मिली हैं। दरिंदे ने इतनी बेरहमी से बॉडी के टुकड़े किए कि ऊपर का हिस्सा तो ख़त्म ही हो गया। पुलिस को मौके पर मिलीं तो केवल महिला की टांगें और शरीर का कुछ हिस्सा। सिर के बाल आलमारी से बरामद किए गए।

चीख रही थी अबला जर जर…

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 56 साल के इस दरिंदे का नाम मनोज साहनी है। वह अपने से बत्तीस साल छोटी प्रेमिका सरस्वती के साथ मुंबई में  मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी की 7वीं मंजिल पर काफी समय से रह रहा था। उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) से कई टुकड़ों में काट दिया। बदबू नहीं आए इसलिए वह शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला करता था। इन टुकड़ों को वह कुत्तों को खिलाता रहा। कोई सबूत नहीं बचे; इसलिए वह ऐसा करता रहा।  पुलिस ने दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

किचन में खून से भरी बाल्टियां, कमरे में सरस्वती के बाल
पुलिस का कहना है किचन में तीन बाल्टी मिली हैं जिनमें खून भरा हुआ था और सरस्वती के शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में करके उन बाल्टियों में भरा गया था टुकड़े खून में डूबे हुए थे पुलिस का कहना है कि मृतक महिला सरस्वती के बाल बेडरूम में रखे मिले हैं हॉल से तीन चेनसॉ, कमरे में फैली हुई ढेर सारी काले रंग की पॉलीथीन और कई सारे एयर फ्रेशनर भी मिले हैं

शव के टुकड़े उबाल कर कुत्तों को खिला दिया करता था
सामने आया है कि मनोज साहनी लिव इन पार्टनर सरस्वती के शव के टुकड़ों में बांटने के बाद उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला करता था। फिर इन टुकड़ों को आवारा कुत्तों को खिला दिया करता था। ऐसा कहा जा रहा है कि ऐसा वह इसलिए करता था कि उबालने से घर से बदबू नहीं आए और कुत्तों को खिलाने से किसी को सरस्वती की हत्या का पता नहीं नहीं चलेगा। सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी को पिछले दो-तीन दिनों में कुत्तों को कुछ खिलाते देखा गया। इन लोगों ने बताया कि आरोपी को पहले ऐसा करते कभी नहीं देखा गया।

ऐसे खुला मामला
कुछ दिनों से आरोपी मनोज के फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी। उसके पड़ोसी इस बदबू से परेशान हो गए। उन लोगों ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का नजारा देख कर दंग रह गई। जांच करने पर पुलिस को महिला के शव को टुकड़े घर के अंदर से मिले। तुरंत ही मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछने पर उसने शव अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती का होने की बात कही।

पुलिस का कहना है कि किसी बात पर मनोज और सरस्वती का झगड़ा हो गया थागुस्से में मनोज ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी इसके बाद बाजार गया और चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) लेकर आयाफ्लैट पर वापस आकर शव को कई टुकड़ों में काटा पुलिस को पता चला है कि शव के कई टुकड़े उसने प्रेशर कुकर में उबाले हैं बैडडरूम में काले रंग की ढेर सारी पॉलीथीन फैली हुई थीं पुलिस का कहना है कि घर में इतनी बदूब फैली हुई थी कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था घर में ढेर सारे एयर फ्रेशनर भी मिले हैं

3-4 दिन पहले की गई है हत्या
पुलिस का अनुमान है कि हत्या सम्भवत: 3-4 दिन पहले की गई है फिलहाल शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गयाफ्लैट से अन्य सबूत भी इकठ्ठा किए गए हैंपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी फ्लैट को सील कर दिया गया है आरोपी मनोज बोरीवली एरिया में दुकान चलाता है पता लगाया जा रहा है कि दुकान किसकी है मनोज के बारे में अधिक जानकारी निकाली जा रही है

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कोई तो है…

चीख रही थी अबला जर जर…

गहलोत सरकार ने देर रात नवगठित जिलों में लगाए IPS, पांच अन्य आईपीएस भी बदले | देखिए लिस्ट

महिला वकील की कनपटी पर गोली मारकर हत्या

मुख्तार गैंग के शूटर संजीव की लखनऊ कोर्ट में हत्या, एक बच्ची समेत 4 घायल | वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर फायरिंग

NIRF रैंकिंग: रसातल में जाती राजस्थान की उच्च शिक्षा | जानिए दुर्दशा की वजह

IB ऑफिसर के लिए निकली बम्पर भर्ती, यहां जानें डिटेल 

सिर्फ 35 पैसे में मिलता है 10 लाख तक का बीमा कवर, ट्रेन में टिकट बुक करते वक्त करना होगा ये छोटा सा काम