नशे में धुत TTE ने महिला यात्री से की बदसलूकी, रेलवे ने किया निलंबित | देखिए वीडियो

सार: कुछ दिनों पहले कोलकाता से अमृतसर जा रही ट्रेन में TTE द्वारा एक महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद अब एक और TTE द्वारा महिला यात्री से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस TTE को रेलवे मंत्रालय ने आरोप की जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया है।

ट्रेन में TT ने महिला यात्री के सिर पर किया पेशाब, रेलवे ने नौकरी से किया बर्खास्त

मामला बेंगलुरु का है जहांके कृष्णराजपुरम स्टेशन से यात्रा कर रही एक महिला यात्री के साथ TTE ने बदसलूकी की। रेलवे के मुताबिक, दूसरी ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए कृष्णराजपुरम स्टेशन पर रुकी ट्रेन में TTE  ने महिला से टिकट दिखाने को कहा। टीटीई ने उनसे बदसलूकी भी की। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर टीटीई का विरोध करती महिला का एक वीडियो भी बनाकर एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में एक महिला को टीटीई पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में महिला टीटीई से सवाल करती दिखाई दे रही है कि टिकट दिखाने के बाद भी उसे टीटीई ने क्यों खींचा।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में गहलोत को काले झंडे दिखाने के मामले में SI और ASI सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

महिला जोर देकर कहती है कि उसने अपना टिकट बुक कराया था और इसे दूसरे टीसी को दिखाया था, लेकिन ये रेलवे का कर्मचारी उसे चुप करा देता है और वहां से जाने का प्रयास करने लगता है ऐसे में आस-पास खड़े लोग टीसी को रोकने की कोशिश करते हैं उसकी कमीज को पकड़ लेते हैं और वापस महिला के पास खींचकर ले आते हैं

बताया जा रहा है कि टीटीई नशे में धुत था। वह महिला पर चिल्लाया भी। घटना के वक्त कुछ पुरुष महिला की मदद के लिए आए। जब टीटीई ने मौके से भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। महिला के पास खड़ा एक पुरुष कहता है, “ये लड़की अकेले यात्रा कर रही है और ये इसे धमका रहा है मैं इस महिला को जानता भी नहीं हूं लेकिन ये देख सकता हूं कि ये लड़का उसका मजाक बना रहा है” इस मामले की जानकारी जब दक्षिण-पश्चिम रेलवे को हुई तो उन्होंने इस टिकट चेकर को सस्पेंड कर दिया है। स्थानीय रेलवे पीआरओ कार्यालय ने एक बयान भी जारी कर दिया है और कहा है कि जांच लंबित रहने तक टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी एक घटना लखनऊ में सामने आई थी, जिसमें टिकट चेकर ने नशे की हालत में एक महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दी थी राजकीय रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि एक महिला अपने पति के साथ अकालतख्त एक्सप्रेस के ए1 कोच में यात्रा कर रही थी। इस घट्न के बाद उस TTE को नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया गया था। उल्लेखनीय है ट्रेन में आए दिन TTE द्वारा यात्रियों से अभद्रता से पेश आने की घटनाएं होती रहती हैं। TTE द्वारा यात्रियों से अवैध वसूली करने की शिकायतें भी आती रहती हैं।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान यूनिवर्सिटी में गहलोत को काले झंडे दिखाने के मामले में SI और ASI सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Good News: कर्मचारियों के प्रमोशन और वेतन वृद्धि को लेकर गहलोत सरकार ने किया ये बड़ा फैसला, जारी हुए संशोधित आदेश

पहली पेशी से पहले ही कठघरे में आया दुनिया का पहला रोबोट वकील, दर्ज हुआ मुकदमा   ये लगे इल्जाम, पढ़िए ये दिलचस्प मामला

जिस दिन तीसरी या चौथी संतान हुई, उसी दिन उस बच्चे के नाम 50 हजार की एफडी | घटती आबादी के कारण इस समाज ने किया ये फैसला

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं एप्लाई

कोलकाता उच्च न्यायालय ने अवैध घोषित की 31 कुलपतियों की नियुक्ति, ममता सरकार को बड़ा झटका| नियमों को दरकिनार कर अयोग्य लोगों की कर दी थी नियुक्ति

OMG! ऐसी शर्त! आठवीं की स्टूडेंट ने आयरन की खा लीं 45 गोलियां, मौत  | पांच की हालत गंभीर