पहली पेशी से पहले ही कठघरे में आया दुनिया का पहला रोबोट वकील, दर्ज हुआ मुकदमा  |  ये लगे इल्जाम, पढ़िए ये दिलचस्प मामला

सार: इसे कहते हैं सिर मुंडाते ही ओले पड़ना! ऐसा ही कुछ हो रहा है दुनिया के पहले रोबोट वकील के साथ शिकागो स्थित लॉ फर्म एडल्सन ने सुपीरियर कोर्ट ऑफ स्टेट ऑफ कैलिफोर्निया में इस रोबोट वकील के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है। यानी अपनी पहली पेशी से पहले ही दुनिया के इस पहले रोबोट वकील को कठघरे में खड़ा कर दिया गया हैवकील से सीधे मुलजिम बने इन रोबोट वकील साहब के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में मुकदमा चलेगा

जिस दिन तीसरी या चौथी संतान हुई, उसी दिन उस बच्चे के नाम 50 हजार की एफडी | घटती आबादी के कारण इस समाज ने किया ये फैसला

दरअसल यूएस (US) आधारित स्टार्टअप डूनॉटपे (DoNotPay) ने हाल ही में दुनिया का पहला AI टेक्नोलॉजी पर आधारित रोबोट वकील पेश किया था। कंपनी ने कहा था कि यह रोबोट ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी सलाह देगा। लेकिन अब रोबोट खुद ही मुसीबत में है क्योंकि इस पर बिना पढ़ाई, डिग्री और लाइसेंस लिए कानूनी प्रैक्टिस का गंभीर इल्जाम लगा है। अब रोबोट वकील साहब के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट में मुकदमा चलेगा यह पहली बार होगा कि एआई आधारित एक रोबोट वकील के रूप में एक वास्तविक अदालत में जिरह करेगा

लॉ फर्म ने दर्ज कराया मुकदमा
शिकागो स्थित लॉ फर्म एडल्सन ने सुपीरियर कोर्ट ऑफ स्टेट ऑफ कैलिफोर्निया में रोबोट वकील पर मुकदमा दर्ज कराया है और कहा है कि रोबोट वकील के पास न तो कानून की डिग्री है और न ही लाइसेंसइस पर कोई सुपरवाइज यानी नियंत्रक संस्थान भी नहीं हैजे एडल्सन नामक लॉ फर्म की ओर से जोनाथन फरीदियां ने अमेरिकी स्टार्ट अप कम्पनी डू नॉट पे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है‘डू नॉट पे’ कुछ महीनों पहले तब चर्चा में आई जब उसने कृत्रिम बुद्धिमता यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से रोबोट वकील बनाने का खुलासा कियाजनवरी में इसका ट्रायल हुआमार्च में उसकी पहली पेशी की पेशकश हुई और मुकदमा दर्ज हो गया

DoNotPay के संस्थापक और सीईओ जोशुआ ब्राउनर ने कहा था कि कानून लगभग कोड और भाषा का मिलाजुला स्वरूप है, इसलिए इसमें एआई का एकदम सटीक इस्तेमाल किया जा सकता है ब्राउनर ने अब खुद ही ट्वीट करके  ये कहा कि एक बुरी खबर हैअमेरिका के अमीर लॉ फर्म एडल्सन ने डू नॉट पे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस कृत्रिम बुद्धिमता से युक्त रोबोट वकील के कामकाज को खत्म करने की गुहार लगाई हैये रोबोट फिलहाल तो ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों पर कानूनी सलाह, बहस और तर्क दलील देता हैइसकी निर्माता कम्पनी का दावा है कि इस रोबोट वकील को कोर्ट में पेशी के दौरान एप्पल इयर पॉड्स के जरिए कनेक्ट रखा जाता है

जिस दिन तीसरी या चौथी संतान हुई, उसी दिन उस बच्चे के नाम 50 हजार की एफडी | घटती आबादी के कारण इस समाज ने किया ये फैसला

कंपनी का दावा था कि उनका यह रोबोट स्मार्टफोन पर चलता है, जो अदालती कार्यवाही को सुनने के बाद प्रतिवादियों को निर्देश देगा कि कैसे एक ईयरपीस के माध्यम से जवाब दिया जाए वह बताएगा कि कैसे जुर्माना और अन्य दंड का भुगतान करने से बचा जाए

इसलिए हुआ रोबोट पर केस 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट एक्सेस वाले स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की न्यायालयों में आमतौर पर अनुमति नहीं दी जाती है। वहीं अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का कोर्ट में उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित किया हुआ है। लेकिन कंपनी का कहना था कि कोर्ट में हियरिंग के दौरान सभी एक्सेसिबिलिटी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा और रोबोट वकील को सुनवाई के दौरान एपल एयरपॉड्स के माध्यम से कनेक्ट रखा जाएगा। लेकिन अब रोबोट पर बिना डिग्री के लॉ की प्रैक्टिस करने का आरोप लगाया गया है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

जिस दिन तीसरी या चौथी संतान हुई, उसी दिन उस बच्चे के नाम 50 हजार की एफडी | घटती आबादी के कारण इस समाज ने किया ये फैसला

भारत के क़ानूनी पेशे में बड़ा बदलाव, विदेशी वकील और लॉ फार्म को लेकर हुआ ये फैसला, BCI ने जारी किए ये नियम  | यहां जानिए डिटेल

मेडिकल क्लेम के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं’| कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा आदेश

इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं एप्लाई

कोलकाता उच्च न्यायालय ने अवैध घोषित की 31 कुलपतियों की नियुक्ति, ममता सरकार को बड़ा झटका| नियमों को दरकिनार कर अयोग्य लोगों की कर दी थी नियुक्ति

ट्रेन में TT ने महिला यात्री के सिर पर किया पेशाब, रेलवे ने नौकरी से किया बर्खास्त

ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं… सीट पर रोक कर बैठा हूं’, शख्स ने रेलवे को किया ट्वीट, यूजर्स ने भी दिए ऐसे मजेदार रिएक्शन कि आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी

OMG! ऐसी शर्त! आठवीं की स्टूडेंट ने आयरन की खा लीं 45 गोलियां, मौत  | पांच की हालत गंभीर