डिप्टी रजिस्ट्रार और  तहसीलदार पत्नी के ठिकानों पर ACB की कार्रवाई, बेहिसाब दौलत के मालिक निकले | आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में एक्शन

जयपुर 

ACB की टीम ने शुक्रवार को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में कॉपरेटिव सोसायटी झालावाड़ के डिप्टी रजिस्ट्रार रायसिंह मोजावत और उनकी झालरापाटन में नियुक्त तहसीलदार पत्नी अस्मिता सिंह के करीब एक दर्जन ठिकानों पर सर्च आपरेशन शुरू किया। कार्रवाई में करोड़ों रुपए की अवैध संपति मिलने का अनुमान है। अभी तक की छानबीन में दोनों अधिकारी बेहिसाब दौलत के मालिक निकले हैं। सर्च अभी जारी है।   

28 मिनट बाद फिर जिंदा हुआ यह शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा? | यहां पढ़िए पूरी कहानी

ACB को इसका इनपुट मिला था कि इस अधिकारी दम्पती ने अवैध तरीके से करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की। अभी ACB ने इसका खुलासा नहीं किया है कि कितनी सम्पत्ति अर्जित की, लेकिन ACB को इस दंपती अधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की सम्पत्ति मिलने का अनुमान है। सर्च की कार्रवाई अभी चल रही है।  एसीबी टीमें दम्पती  के 8 से 10 ठिकानों पर सुबह से ही सर्च की कार्रवाई कर रही है।

सर्च की यह कार्रवाई ACB के एएसपी विजय स्वर्णकार की अगुवाई में कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी व अन्य टीमें झालावाड़ में चल रही है। एएसपी विजय स्वर्णकार  ने बताया कि आय से अधिक सम्पति के मामले में कॉपरेटिव सोसायटी के डिप्टी रजिस्ट्रार राय सिंह मोजावत के पास भूमि विकास बैंक का भी अतिरिक्त चार्ज है। जानकारी के अनुसार अधिकारी दम्पती लंबे समय से ACB इंटेलिजेंस की रडार पर थे।

अभी तक इतनी मिली दौलत
एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि सर्च के दौरान अधिकारी दंपती के ठिकानों से 6 प्लॉट, जयपुर, उदयपुर, झालावाड़ में तीन आवासीय मकान, झालावाड़ में फार्म हाउस ,अमझार पैलेस, कुंभलगढ़ में 6.25 बीघा जमीन, सहित परिजनों व रिश्तेदारों के नाम बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रूपयों में है। इसके अलावा 44 हजार कैश, 315 ग्राम सोने के आभूषण, बैंक में जमा करीब 12 लाख रुपए, दो बैंक लॉकर भी मिले हैं। बैंक लॉकर तलाशी में और अधिक परिसंपत्तियों का पता चलने की संभावना है।

एसीबी सूत्रों के अनुसार सहकार भवन, झालरापाटन तहसील कार्यालय, सिविल लाइन स्थित आवास,जयपुर स्थित वैशाली नगर स्थित बंगले पर, दरा स्थित आमझर पैलेस, राड़ी के बालाजी के पीछे फार्म हाउस पर आदि स्थानों पर सर्च की कार्रवाई चल रही है। इनमें करीब 80 से 90 एसीबी के कार्मिक लगे हुए हैं

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

28 मिनट बाद फिर जिंदा हुआ यह शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा? | यहां पढ़िए पूरी कहानी

मल्लिकार्जुन खड़गे के बिगड़े बोल-  ‘PM मोदी जहरीले सांप जैसे, अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे’ | कर्नाटक विधानसभा चुनाव में संग्राम

SBI कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, बैंक अपने सिस्टम में करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल

मोदी सरकार 2024 में फिर सत्ता में लौटी तो अमीरी-गरीबी की खाई पाटने के लिए उठा सकती है ये बड़ा कदम | जानिए सरकार का क्या है पूरा प्लान