इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की केंद्रीय चिकित्सा मंत्री के नाम मार्मिक चिट्ठी; न्याय करिए सरकार, डॉक्टर को मरना पड़े तो इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं

जयपुर 

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) ने दौसा जिले में डॉ.अर्चना शर्मा को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की घटना को बेहद दुखद बताते हुए इसमें दोषी लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने इस बाबत केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को एक मार्मिक चिट्ठी लिखी है और कहा है कि एक डॉक्टर को अपने फर्ज अदा करने के बाद भी मरना पड़े तो इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने इस पत्र में कहा है कि एक डॉक्टर कभी भी किसी पेशेंट को नहीं मारना चाहता वह हर संभव कोशिश करता है मरीज को जिंदा रखने की उन्होंने पत्र में कहा कि फिर पुलिस प्रसाशन ने किस अपराध के तहत डॉ.अर्चना शर्मा पर मुकदमा दर्ज कर दिया जबकि सुप्रीम कोर्ट ने मना कर रखा है कि कोई मुकदमा नहीं बनेगा पत्र में बताया गया कि – PPH At Least 38% pregnant women in India & 25% worldwide who die in pregnancy are from Post Partal Hemorrhage (प्रसव-जनित रक्तस्राव), a dreaded complication, even at higher medical centres.But these Low IQed Leaders and Administrators would hardly understand this.

पत्र में कहा गया किऐसे नासमझ नेताओं और शासकों को शिक्षित करने की ज़रूरत है कि जो हर कहीं रोटियां नहीं सेंकने बैठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मरीज की मृत्यु एक कॉम्प्लिकेशन से हुई जो दुःखद है, पर डॉक्टर अर्चना की मृत्यु का ज़िम्मेदार कौन होगा। उन्होंने दुःख व्यक्त किया कि एक सड़ी-गली सोच, एक दबाव की राजनीति, एक अनउत्तरदायी व्यवस्था इसके लिए जिम्मेदार है।

न्याय नहीं मिला तो नहीं चल पाएंगे हॉस्पिटल
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने इस पत्र में आगाह किया कि अगर न्याय नहीं मिला तो कोई भी डॉक्टर हॉस्पिटल  नहीं चला पाएगा। वह केवल आउटडोर क्लीनिक चलाएगा और इनडोर पेशेंट सरकारी अस्पतालों में भेज देगा। पत्र में कहा गया कि एक डॉक्टर जीवन के अमूल्य वर्ष खत्म करके डॉक्टर बनता है। कर्जा लेकर अस्पताल बनाता है। सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करता है। सरकार का बोझ अपने सर पर ले लेता है। उसके बावजूद अगर डॉक्टर को मरना पड़े तो इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं हो सकता।

शर्मा ने कहा कि इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) के 15 लाख फार्मासिस्ट आज डॉक्टर अर्चना शर्मा के साथ हुए अन्याय का विरोध करते हैं और डॉ.अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ हैं।

हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर डिप्रेशन में आई निजी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड, जानिए पूरा मामला

दौसा में महिला डॉक्टर के सुसाइड मामले ने पकड़ा तूल, विरोध में उतरे प्रदेशभर के डॉक्टर्स