जयपुर में महिला जज की एडिट कर बनाई अश्लील फोटो, ब्लैकमेलिंग कर धमकाया, मांगे बीस लाख | ब्लैकमेल करने जज की कोर्ट और घर तक पहुंच गया बदमाश

जयपुर 

राजस्थान के जयपुर में एक बदमाश ने एडिट करके महिला जज की अश्लील फोटो बना डाली और उसके घर और कोर्ट में भेज भी दिया। बदमाश अब महिला जज को ब्लैकमेल करते हुए बीस लाख की डिमांड कर रहा है और धमकाया है कि यदि ऐसा नहीं किया तो परिवार सहित जान से मार देगा। पुलिस ने महिला जज की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाश सीसीटीवी में भी कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी से मिले हुलिए के आधार पर बदमाश तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

गोहत्या केस की सुनवाई के दौरान गाय को लेकर हाईकोर्ट के मुस्लिम जज की तीखी टिप्पणी, जानिए पूरा मामला

चौंकाने वाली बात ये है कि बदमाश जज को ब्लैकमेल करने कोर्ट तक पहुंच गया। जज की ओर से कोई रेस्पॉन्स नहीं आने पर बदमाश जज के घर पर भी जा धमका। इसके बाद मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई। महिला जज ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सात फरवरी को जब वह कोर्ट में काम कर रही थीं तो उनके स्टेनो ने करीब 12:30 बजे एक पार्सल लाकर दिया और बताया कि उनके बच्चों के स्कूल से आया है। स्टेनो ने जज को बताया कि स्कूल से पैकेट भेजा है; यह कहकर बिना अपना नाम बताए वह व्यक्ति चला गया। जज ने जब पार्सल खोला तो उसमें से एक मिठाई का डिब्बा और शादी के शगुन वाला एक रुपए के सिक्के का लिफाफा मिला और एक पीले रंग का लिफाफा भी मिला, उसमें कुछ डॉक्यूमेंट और तीन फोटो मिले जो एडिटिंग कर अश्लील बनाए गए थे। महिला जज का फोटो क्रॉस किया हुआ था। अश्लील भाषा में लिखा एक लेटर भी था, जिसमें 20 लाख तैयार रखने और इन्हें देने के लिए समय और जगह बाद में बताने की बात लिखी थी।

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

महिला जज का कहना है कि उन्होंने जब सीसीटीवी देखा तो उसमें 25 साल का एक युवक पार्सल लिए नजर आ रहा है। पहले इसकी रिपोर्ट इसलिए दर्ज नहीं कराई क्योंकि वह पहचान में नहीं आ रहा था।  महिला जज की रिपोर्ट के अनुसार 27 फरवरी को उनके सरकारी आवास पर रात नौ बजे एक और लिफाफा मिला, जिसमें फोटो और लेटर था। साथ ही 20 लाख की मांग करते हुए जज के पूरे परिवार पर नजर रखने और जज के रूट के विषय में बात कही गई।

CCTV फुटेज में दिखा पार्सल देने वाला
जज ने रिपोर्ट में बताया है कि पार्सल देने वाले व्यक्ति को जानने के लिए कोर्ट परिसर में लगे CCTV फुटेजों को चैक किया। CCTV फुटेज में स्टेनो से पार्सल देने वाले व्यक्ति की पहचान करवाई। फुटेज में पार्सल देने वाला व्यक्ति करीब 15-20 मिनट कॉरिडोर में खड़ा दिखाई दिया। इसके बाद गंभीर मानसिक तनाव में आने पर महिला जज ने अपने पति को घटना के बारे में बताया। इसके बाद सरकारी आवास पर जो लेटर बदमाश ने भेजा  उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश कई दिनों से महिला जज की अलग-अलग वाहनों से रैकी  कर रहा है। इस  लेटर में महिला जज की ट्रेवल्स डेट-टाइम के साथ ही गाड़ी के बारे में लिखा गया। लेटर में लिखा- ‘तुम कहां थी, कहां आती-जाती हो सब पर नजर है। तेरे पर हमारी पूरी नजर है, इसलिए अपने और पति-बच्चों की सलामती चाहती हो तो 20 लाख रुपए तैयार रख।’

हाईकोर्ट के सात जज ने इंसाफ के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI भी रह गए हैरान | जानिए इसकी वजह

पुलिस ने महिला जज की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश कीखोज शुरू कर दी है। पुलिस जज के रूट की भी जांच कर अपराधी को तलाश कर रही है। साइबर टीम महिला जज के सोशल मीडिया अकाउंट पर सर्च करने वाले IP एड्रेस को भी ट्रेस कर क्रिमिनल की तलाश में जुटी हैं।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

गोहत्या केस की सुनवाई के दौरान गाय को लेकर हाईकोर्ट के मुस्लिम जज की तीखी टिप्पणी, जानिए पूरा मामला

राजस्थान की लेडी सब इंस्पेक्टर दिल्ली में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार, पुलिस मुख्यालय ने किया निलंबित | भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी संग दिखी थी यह सब इंस्पेक्टर

हाईकोर्ट के सात जज ने इंसाफ के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI भी रह गए हैरान | जानिए इसकी वजह

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

BIG NEWS: अब बैंक रोजाना खुलेंगी चालीस मिनट ज्यादा, फाइव डे वीक भी होगा लागू, ये होगा टाइम टेबल

कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब करता रहा बैंक कर्मचारी, फिर ऐसे खुला साढ़े छह करोड़ के गबन का राज, तब तक वह हो गया फरार