राजस्थान की लेडी सब इंस्पेक्टर दिल्ली में अवैध हथियार सहित गिरफ्तार, पुलिस मुख्यालय ने किया निलंबित | भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी संग दिखी थी यह सब इंस्पेक्टर

नई दिल्ली / जयपुर 

राजस्थान पुलिस की वर्दी पर फिर एक बड़ा दाग लग गया है। उसकी महिला लेडी ट्रेनी SI को दिल्ली में वहां की पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी की सूचना के बाद राजस्थान में हड़कंप मच गया और पुलिस मुख्यालय ने फ़ौरन उसको निलंबित कर दिया।  आईजी इंटेलिजेंस की ओर से निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। उसकी गिरफ्तारी इसलिए और सुर्खियां बटोर रही है कि वह पिछले दिनों राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में नजर आईं थी। इस लेडी सब इंस्पेक्टर का अंदाज भी बड़ा स्टाइलिश है।

राजस्थान पुलिस की इस गिरफ्तार लेडी सब इंस्पेक्टर का नाम नैना कंवल है। उसको  दिल्ली पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह किडनैपिंग के मामले में फरार बोहर (हरियाणा) निवासी सुमित नांदल की तलाश में SI नैना के फ्लैट पर दबिश देने पहुंची। इस  दौरान SI नैना के पास बिना लाइसेंस की दो पिस्टल मिली थी। रोहतक पुलिस ने SI के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। सुताना (पानीपत) की रहने वाली सब इंस्पेक्टर नैना हरियाणा केसरी हैं और अंतरराष्ट्रीय रेसलर है। खेल कोटे से नैना का सिलेक्शन साल 2022 में राजस्थान पुलिस में हुआ था। नैना निलंबन से पहले पांचवीं बटालियन आरएसी कैम्प में तैनात थी।

भनक लगते ही खिड़की से फेंकी दो पिस्टल
दिल्ली पुलिस ने जैसे ही SI नैना ने फ्लैट पर दबिश दी तो नैना ने खिड़की से दो पिस्टल नीचे फेंक दी। फ्लैट की तलाशी में सुमित नांदल नहीं मिला लेकिन पुलिस ने फेंकी हुई दोनों पिस्टल जब्त कर ली हैं। दोनों पिस्टल खाली थी। नैना से दोनों का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा सकी। उसने सनसिटी हाइट्स में किराए पर फ्लैट ले रखा है।  हथियार बरामदगी के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। दिल्ली की मोहन गार्डन थाने की पुलिस किडनैपिंग केस में दो साल से वांटेड सुमित नांदल की तलाश में रोहतक आई थी।

नैना कंवल का स्टाइलिश अंदाज, राहुल गांधी के साथ नजर में आई
अपनी स्टाइलिश अंदाज में फोटो शेयर करने वाली लेडी सब इंस्पेक्टर कुछ दिनों पहले राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में नजर आई थी। ये तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के साथ भी  नैना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो नैना के भाई की शादी की बताई जा रही है। नैना का गांव सुताना नीरज के गांव के पास पड़ता है। नैना इंटरनेशनल कुश्ती प्लेयर है और अलग-अलग  राज्यों में हुए टूर्नामेंट में दस बार से ज्यादा विजेता रहीं है।

एडीजी इंटेलीजेंस एस सेंगाथिर ने बताया कि नैना हाल कैंप पांचवी बटालियन में आरएसी के पद पर तैनात थी। उसके खिलाफ अब विभागीय जांच की जा रही है। विभागीय जांच चलने के दौरान उसे निलंबित कर दिया गया है। निलबंन काल के दौरान नियमानुसार कम सैलेरी मिलेगी और साथ ही उसका मुख्यालय सीआईडी विशेष शाखा जयपुर रखा गया है।

दिल्ली की मोहन गार्डन थाने में उत्तम नगर दिल्ली निवासी पंकज कुमार ने जुलाई 2021 में मामला दर्ज करवाया था। किडनैप कर 20 लाख की उगाही और 3 लाख रुपए की वसूली का केस पुलिस ने दर्ज किया था। रिपोर्ट में बताया था कि वह अपने दोस्त ऋषभ के साथ मोहन गार्डन रोड पर कार में बैठा था। इस दौरान कार सवार युवकों ने उसका किडनैप कर लिया। किडनैप कर पंकज को रोहतक ले गए। उनमें से एक बदमाश खुद को बोहर निवासी सुमित नांदल बता रहा था। किडनैपर्स उसे बाबा मस्तनाथ की मूर्ति के पास एक बड़े मकान में ले गए। उसका मुंह पानी में डूबोया।

मारपीट करके दिल्ली के लाकर 3 लाख रुपए वसूल लिए। 17 लाख रुपए जल्द देने की धमकी देकर उसे रोड किनारे छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की। तभी से पुलिस किडनैपिंग में वांछित सुमित नांदल की तलाश कर रही है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

CJI ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को कहा; मेरी कोर्ट से फ़ौरन बाहर निकल जाइए, मैं ये सब नहीं चलने दूंगा | जानिए क्या था मामला

हाईकोर्ट के सात जज ने इंसाफ के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, CJI भी रह गए हैरान | जानिए इसकी वजह

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

BIG NEWS: अब बैंक रोजाना खुलेंगी चालीस मिनट ज्यादा, फाइव डे वीक भी होगा लागू, ये होगा टाइम टेबल

कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब करता रहा बैंक कर्मचारी, फिर ऐसे खुला साढ़े छह करोड़ के गबन का राज, तब तक वह हो गया फरार