कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब करता रहा बैंक कर्मचारी, फिर ऐसे खुला साढ़े छह करोड़ के गबन का राज, तब तक वह हो गया फरार

सार: बैंक का एक कर्मचारी केश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब करता रहा। और इस तरह वह बैंक के साढ़े छह करोड़ डकार गया। और जब इसका राज खुला तो डेढ़ करोड़ कैश जमा कराकर फरार हो गया। बैंक प्रबंधन ने कर्मचारी के खिलाफ  पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।

मामला मध्यप्रदेश में नीमच शहर की HDFC बैंक का है। इस बैंक में करीब 6 करोड़ 50 लाख के घोटाला सामने आया है। बैंक की ऑडिट रिपोर्ट से इस घोटाले का खुलासा हुआ। जब छानबीन हुई तो पता चला कि जिस बैंक कर्मचारी पर कैश डिपॉजिट मशीन से कैश निकालने की जिम्मेदारी थी;  वही मशीन की तकनीकी गलती का फायदा उठाकर कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए गायब करता रहा। बैंक के रतलाम डिवीजन मैनेजर नवीन की शिकायत पर कैंट पुलिस ने आरोपी कर्मचारी  रितेश पुत्र राजेन्द्र ठाकुर निवासी जबलपुर हाल मुकाम शक्ति नगर नीमच के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी और गबन करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घोटाले की बात सामने आने के बाद संबंधित कर्मचारी परिवार समेत फरार हो गया है।

ऐसे किया गबन
आरोपी बैंक कर्मचारी रितेश ठाकुर की ड्यूटी बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन से रुपए निकालने की थी। कैश डिपॉजिट मशीन से जितने रुपए निकलते थे, आरोपी उतने रुपए बैंक के कैश काउंटर पर जमा न कराते हुए कुछ राशि अपनी कार में रख देता था, जिसका खुलासा भी बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से हो चुका है।

जब मामले की पूरी जांच हुई तो पता लगा कि कैश डिपॉजिट मशीन में कुछ तकनीकी खराबी थी, जिसके कारण उपभोक्ता जो पैसा मशीन मैं जमा कराते थे, उसकी एंट्री तो उनके खाते में  हो जाती थी, लेकिन बैंक के रिकार्ड में राशि कम दर्ज हो रही थी। जैसे कैश डिपॉजिट मशीन की क्षमता 50 लाख रूपए तक एकत्र करने की है। 50 लाख मशीन में जमा होने के बाद उसे खाली करना जरूरी है, लेकिन मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के चलते  50 लाख रुपए तो जमा हो रहे थे, पर बैंक के रिकार्ड में सिर्फ 45 लाख जमा  दिख रहे थे। इसका फायदा बैंक कर्मचारी रितेश ठाकुर ने उठाया और इस अंतर् की राशि को अपने पास रखता रहा और इतने बड़े घपले को अंजाम दे डाला।

गड़बड़ी की बात स्वीकारी, डेढ़ करोड़ लौटाए और फिर यह बहाना बनाकर हो गया गायब
आरोपी बैंक कर्मचारी से जब पूछताछ हुई तो उसने गड़बडी करने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन उसका कहना था कि उसने इतनी अधिक गड़बड़ी नहीं की है। आरोपी ने करीब डेढ़ करोड़ की राशि  बैंक को लौटा भी दी और शेष राशि लौटाने के लिए कुछ समय मांगा था। लेकिन जैसे ही बैंक अधिकारियों ने आरोपी को छोड़ा वह अपने परिवार के साथ घर से गायब हो गया।

योगेंद्र सिंह सिसोदिया, टीआई धाना, नीमच कैंट का कहना है कि एचडीएफसी बैंक के रतलाम डिविजन मैनेजर की रिपोर्ट पर बैंक की नीमच ब्रांच के कर्मचारी रितेश ठाकुर के खिलाफ 6.50 करोड़ के गबन का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी ने कुछ समय पहले शक्ति नगर में एक मकान भी खरीदा था, जिसमें वह निवास कर रहा था। आरोपी जब परिवार के साथ फरार हो रहा था, तब पड़ोसियों को यह कह कर गया कि परिवार में बच्ची का जन्म हुआ है, जिस कारण जबलपुर जा रहे हैं। जल्द लौट आएंगे।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

भरतपुर में प्रेमी युगल ने किया सुसाइड, पेड़ पर लटके मिले शव | मर्डर के एंगल से भी हो रही जांच

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी डबल डेकर बस, 3 की मौत, 17 घायल

राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश की सूची में हुआ आंशिक संशोधन

Tata Group की इस कम्पनी का बड़ा ऐलान, नहीं करेगी छंटनी, इंक्रीमेंट भी मिलेगा पहले जैसा | नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों के हित में लिया ये बड़ा फैसला

मैं था हवा खोर…

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग