घूसखोर रेलवे अफसर के घर CBI की Raid, बैंक की डिटेल खंगाली

प्रतापगढ़ 

तीन जून को घूस के मामले में गिरफ्तार किए गए उत्तर रेलवे लखनऊ में डिप्टी सीएमएम (उप मुख्य सामग्री प्रबंधक) आलोक मिश्रा के उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली के जेवई गांव स्थित पैतृक गांव में CBI ने छापा मारा है। उन पर आरोप लगा था कि अपने नौकर व दो अन्य लोगों के जरिए ठेका देने व बकाया बिलों के भुगतान के लिए रिश्वत लेते थे।

तीन जून को आलोक मिश्रा के आवास से 32 लाख रुपए कैश और रेलवे में ठेका देने संबंधी कागजात भी बरामद किए गए थे। इसके बाद CBI ने  मिश्र के पैतृक आवास पर अब छापा मारा है। पांच सदस्यीय सीबीआई की टीम दिनभर उनके पिता व भाई समेत परिवार के सदस्यों से बंद कमरे में पूछताछ करती रही। टीम ने परिवार की संपत्ति की जांच करने के साथ ही बैंक खातों को भी खंगाला। सीबीआई ने मकान के हर कमरे के कोने -कोने की पड़ताल और अभिलेखों की जांच की।

आलोक मिश्रा पर आरोप लगा था कि अपने नौकर व दो अन्य लोगों के जरिए ठेका देने व बकाया बिलों के भुगतान के लिए रिश्वत लेते थे। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने तीन जून को  रेलवे अफसर आलोक मिश्रा के ठिकानों पर छापा मारकर 32 लाख रुपए  कैश और रेलवे में ठेका देने संबंधी कागजात बरामद किए थे। इसके बाद  सीबीआई ने अब अपनी जांच और आगे बढ़ा दी है।

आलोक के पिता रामनरेश मिश्रा से टीम ने लंबी पूछताछ की। सीबीआई की एक टीम रेलवे अफसर के भाई रायबरेली में परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक अनिल मिश्रा को भी स्कूल से लेकर घर आई। रेलवे अफसर के पिता व भाई से टीम लगातार रुपए और संपत्ति के बारे में पूछताछ करती रही। इसके बाद टीम के दो सदस्य अनिल मिश्र को लेकर रानीगंज कैथौला स्थित यूको बैंक व इंडियन बैंक पहुंचे। यहां खातों के लेनदेन की गहनता से छानबीन की। कब-कब कितने रुपए निकाले गए, इसका बैंक प्रबंधकों से स्टेटमेंट लिया।

गांव में खरीदी है कई बीघा जमीन
रेलवे के अफसर आलोक मिश्रा ने कुछ साल पहले ही अपने पैतृक गांव में कई बीघा जमीन खरीदी थी। अपने परिवार के सदस्यों के नाम से जमीन क्रय की है। यदि गांव में कोई भी जमीन बेचता तो आलोक मिश्रा के परिवार से जरूर जिक्र करता।

सीबीआई के मुताबिक आलोक मिश्रा अपने नौकर और दो अन्य व्यक्तियों अवनीश मिश्रा व मंजीत सिंह के ठेकेदार को कॉन्ट्रैक्ट देने और लंबित बिल के भुगतान करने के एवज में घूस मांगने का काम कराते थे। आरोप है कि 70 लाख रुपए के बिल का भुगतान करने के लिए एक निजी व्यक्ति को घूस मांगने के लिए लगा रखा था। टीम ने आलोक मिश्रा के घर और आलमबाग स्थित रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के कार्यालय समेत लखनऊ में उनके कई ठिकानों पर छापा मारा था।

सीएम अशोक गहलोत के भाई के ठिकानों पर CBI की रेड, फर्टिलाइजर घोटाले में ED पहले कर चुकी है पूछताछ

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक