सीएम अशोक गहलोत के भाई के ठिकानों पर CBI की रेड, फर्टिलाइजर घोटाले में ED पहले कर चुकी है पूछताछ

जोधपुर 


सीएम बोले – बदला ले रही है मोदी सरकार 


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर में मंडोर स्थित घर और दुकान पर दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने फर्टिलाइजर स्कैम में जुड़े मामले में छापा मारा है। इससे पूर्व अग्रसेन के घर ईडी छापा मार चुकी है आज फिर सीबीआई ने छापा मारा है। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयां में कहा कि वे राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन में हिस्सा लेने गए थे, इसी का यह बदला लिया गया है। 

कार्रवाई करीब सुबह आठ बजे से चल रही है। अग्रसेन के परिवारजनों से भी पूछताछ चल रही है। अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि यूपीए सरकार के दौरान 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी और प्रोडक्ट निजी कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाया।

अग्रसेन गहलोत के पावटा स्थित कार्यालय पर भी सीबीआई टीम पहुंच गई है कार्रवाई को सीबीआई के एसीपी भटनागर कोऑर्डिनेट कर रहे हैं CBI की टीम शुक्रवार सुबह अचानक अग्रसेन गहलोत के घर पहुंची उस समय अग्रसेन घर पर ही थे। अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एक टीम अग्रसेन की दुकान पर जांच कर रही है। सीबीआई की टीम में पांच अधिकारी दिल्ली और पांच अधिकारी जोधपुर से हैं। सुबह 8 बजे से ही मुख्यमंत्री के भाई के जोधपुर स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है।

आपको बता दें कि इस मामले की ED की भी जांच चल रही है। कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपए की पेनाल्टी भी लगाई थी। अग्रसेन की अपील पर हाईकोर्ट ने ईडी से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। अब इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की है।

राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन करने का लिया बदला: गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां सीबीआई की रेड डाले जाने के मामले में शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर लौटे मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में जो दिल्ली में प्रदर्शन किया था, यह उसी का बदला लिया गया है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं

गहलोत ने यह भी कहा कि मैंने तो उल्टा दिल्ली में सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी के प्रमुखों से 13 जून को समय मांगा था वह समय तो मुझे नहीं मिला, उल्टा 15 तारीख को मुझपर मुकदमा दर्ज हो गया और 17 को मेरे भाई के यहां सीबीआई की रेड हो गई

जानिए पूरा मामला
जांच एजंसियों के अनुसार अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि, म्यूरियेट ऑफ पोटाश (एमओपी) फर्टिलाइजर के एक्सपोर्ट पर बैन होने के बावजूद उसके निर्यात में शामिल थी। एमओपी को इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) इम्पोर्ट कर किसानों को सब्सिडी पर बेचती है।

अग्रसेन गहलोत IPL के ऑथराइज्ड डीलर थे। 2007 से 2009 के बीच उनकी कंपनी ने सब्सिडाइज रेट पर एमओपी खरीदा, लेकिन उसे किसानों को बेचने की बजाय दूसरी कंपनियों को बेच दिया। उन कंपनियों ने एमओपी को इंडस्ट्रियल सॉल्ट के नाम पर मलेशिया और सिंगापुर पहुंचा दिया।

डायरेक्ट्रोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 2012-13 में फर्टिलाइजर घोटाले का खुलासा किया था। कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपए की पेनाल्टी भी लगाई थी।

ACB का बड़ा एक्शन: शराब ठेकेदारों से दस लाख बंधी मांग रहे दो CI और दो कांस्टेबल, 3.30 लाख लेते पकड़े गए

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक