अग्निपथ के खिलाफ राजस्थान में जगह – जगह प्रदर्शन, तोड़फोड़, भरतपुर में पुलिसकर्मी का सिर फूटा

Demonstrations Against Agnipath

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ राजस्थान के कई जिलों में दूसरे दिन भी विरोध की आग और फ़ैल गई है भरतपुर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के के बीच जमकर पथराव हुआ इसमें एक पुलिसकर्मी का सिर फूट गया। प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी युवा अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर आ गए हैं

भरतपुर में पथराव में घायल पुलिसकर्मी

भरतपुर में उग्र युवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और जयपुर-आगरा रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको खदेड़ने की कोशिश की तो उग्र युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े पथराव में एक पुलिसकर्मी का सिर फूट गया पहले तो युवाओं ने शहर में एक जगह शामिल होने की कोशिश लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद युवा धीरे-धीरे रेलवे पटरियों पर जमा होने लगे और उन्होंने रेलवे ट्रैक पर पटरियों को रख दिया। जिससे रेलवे ट्रैक जाम हो गया। जैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मियों के पत्थर लगे। एक पुलिसकर्मी का तो सिर फट गया।

भरतपुर में बल प्रयोग

जयपुर, सीकर, कोटा सहित कई जिलों से इसी तरह हिंसक प्रदर्शन की सूचनाएं मिल रही हैं। विरोध के दौरान स्टूडेंट्स सड़क जाम करने के साथ बाजार बंद कराने का भी प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले दागे हैं। चित्तौड़गढ़ में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद युवा रेलवे की तरफ गए और इंजन पर पथराव शुरू कर दिया।

जोधपुर में प्रदर्शन

अलवर के कोटकासिम में सेना में अग्निपथ स्कीम का भारी विरोध देखने को मिला अलवर के बीबीरानी कस्बे में मुख्य तिराहे पर युवाओं ने कई घंटों तक जाम लगायाइस दौरान युवाओं ने किशनगढ़बास डिप्टी एसपी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया टायर और लकड़ी के बोर्डों में आग लगा दी भारी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा

झुंझुनू में रोडवेज बस के शीशे तोड़ दिए गए। सैकड़ों युवाओं ने खेतड़ी कस्बे में पैदल मार्च निकालकर योजना का विरोध किया।  इस दौरान युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग की।  विरोध कर रहे युवाओं ने उपद्रव करने का प्रयास किया और सिंघाना से जयपुर जा रही रोडवेज बस के शीशे तोड़ दिए।

घूसखोर रेलवे अफसर के घर CBI की Raid, बैंक की डिटेल खंगाली

सीएम अशोक गहलोत के भाई के ठिकानों पर CBI की रेड, फर्टिलाइजर घोटाले में ED पहले कर चुकी है पूछताछ

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक