विरोध के बाद पीछे हटी सरकार: कपड़े पर टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस, अब नहीं होगा महंगा

नई दिल्ली 

देशभर में कपड़ा व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद केंद्र सरकार ने टेक्सटाइल पर GST बढ़ाने के अपने फैसले से पीछे हट गई है। केंद्र सरकार ने इस विरोध को देखते हुए अपने फैसले को वापस ले लिया है। यानी अब एक जनवरी से कपड़ा महंगा नहीं होगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने टेक्सटाइल पर एक जनवरी से GST 5% से 12% करने का फैसला किया था और जब से फैसला हुआ था तभी से देशभर के कपड़ा व्यापारी लामबंद हो गए थे। इसके बाद शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक में  रेडीमेड कपड़े पर टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया। दिल्ली में काउंसिल की बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने इसकी जानकारी दी।

टेक्सटाइल के GST रेट को रिव्यू के लिए कमेटी के पास भेजा
वित्त मंत्री ने कहा, आज की मीटिंग में तय किया गया कि टेक्सटाइल के GST रेट को रिव्यू के लिए रेशनलाइजेशन कमेटी के पास भेजा गया है। फरवरी में कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद फरवरी के आखिर में या मार्च की शुरूआत में कमेटी की रिपोर्ट पर मीटिंग में चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि कपड़ों पर GST रेट में बढ़ोतरी (5% से 12%) के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। काउंसिल फरवरी 2022 में अपनी अगली बैठक में इस मामले की समीक्षा करेगी। पिछली बैठक में सरकार ने टैक्स को 5% बढ़ाकर 12% किया गया था। 1 जनवरी से इसे लागू किया जाना था।

सरकार ने टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया था। एक जनवरी से इसे लागू किया जाना था। कई राज्यों और इंडस्ट्री ने टेक्सटाइल में प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने का आग्रह किया था। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और राजस्व सचिव शामिल हुए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?