7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन और डीए को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

केंद्र सरकार के कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी आई है उनके प्रमोशन और DA को लेकर बड़ा अपडेट मिला है अपडेट के अनुसार  केंद्र के लाखों कर्मचार‍ियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होने जा रहा है इसका फायदा सभी कर्मचार‍ियों को म‍िलेगासरकार की तरफ से कर्मचारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया को लेकर भी बड़ी जानकारी दी गई है

रेटिंग के आधार पर होगा प्रमोशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र की तरफ से कर्मचारियों के लिए अप्रेजल विंडो खोल दी गई है यह व‍िंडो 30 जून तक खुली रहेगी तय तारीख तक कर्मचार‍ियों को सेल्फ असेसमेंट भरकर रिपोर्टिंग ऑफिसर को भेजना है कर्मचार‍ियों की तरफ से भरे गए सेल्‍फ असेसमेंट पर अध‍िकारी की तरफ से दी जाने वाली रेटिंग पर ही प्रमोशन का फैसला होगा

सूत्रों के अनुसार एनुअल परफॉर्मेंस असेसमेंट रिपोर्ट मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के अनुसार अप्रेजल विंडो ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए खुल रही है। कर्मचारी अपने फाइनल असेसमेंट भेज सकेंगे। अप्रेजल साइकिल में केंद्र के सभी कर्मचारी आएंगे। जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 के एनुअल अप्रेजल को 31 जुलाई तक पूरा करना होगा।  कर्मचार‍ियों का APAR जब से ड्यू है तब से ही APR का भी फायदा मिलेगा

DoPT की तरफ से कहा जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को ऑनलाइन फॉर्म भेज दिए गए हैं साथ ही अप्रेजल प्रोसेस शुरू हो गया है पिछले दो साल से परफॉर्मेंस रिव्यू में हो रही देरी के मुकाबले इस बार इसके समय से होने की उम्‍मीद है

जुलाई में बढ़ेगा 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्ता 
इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों को अप्रेजल के साथ ही जुलाई माह में महंगाई भत्ते में करीब चार फीसदी  की बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं उम्‍मीद है क‍ि जुलाई में 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा इससे पहले यह 3 प्रत‍िशत बढ़कर 34 प्रत‍िशत हुआ था केंद्रीय कर्मचारियों का यदि अब जुलाई में 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्ता बढ़ता है तो यह 38 प्रत‍िशत हो जाएगा  आपको बता दें सरकार की तरफ से हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है  जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में हो चुका है  अब जुलाई में महंगाई भत्ते की दूसरी किस्त का ऐलान होना है

AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था। इसके अलावा मार्च की बात करें तो यह इस महीने बढ़कर 126 पर पहुंच गया। अगर अप्रैल, मई और जून महीने में यह 126 के ऊपर जाता है तो सरकार की ओर से डीए में 4 फीसदी का इजाफा तय माना जा रहा है।

कश्मीर में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या, आतंकियों ने राजस्थान निवासी बैंक मैनेजर को गोलियों से भून डाला

नाराज सचिन पायलट ने गहलोत पर उठाए सवाल, बोले- सरकार बताए भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार पर क्या एक्शन लिया?

मो को दूर तनिक मत कीजो…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक