कश्मीर में एक और हिंदू कर्मचारी की हत्या, आतंकियों ने राजस्थान निवासी बैंक मैनेजर को गोलियों से भून डाला

कुलगाम 

जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैंगुरुवार को आतंकियों ने एक और हिन्दू कर्मचारी की हत्या कर दी। इस बार आतंकियों ने कुलगाम में राजस्थान निवासी एक बैंक मैनेजर को निशाने पर लिया और उसे भून डाला। इससे उसकी मौत हो गई। इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही हिंदू महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस बीच 3 जून को इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा संग बैठक करेंगे।

आज आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर को अपना निशाना बनाया और उसकी हत्या कर दी। बैंक मैनेजर का नाम विजय कुमार है और वह राजस्थान के रहने वाले हैं। आतंकियों ने बैंक के अंदर घुसकर मैनेजर को गोलियों से भून डाला आतंकियों ने इससे पहले सांबा की रहने वाली एक टीचर रजनी बाला की हत्या कर दी थी। बीते तीन दिन में ये दूसरी घटना है।

बताया जा रहा है कि विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक मे तैनात थे आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी इसके बाद उनकी मौत हो गई वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। मृतक बैंक मैनेजर विजय कुमार ने कुछ दिन पहले ही यहां नौकरी ज्वाइन की थी।  आज सुबह जब को अपने बैंक में बैठे थे उसी समय हमलावरों ने उनको गोली मारी। जिसके बाद बैंक के स्टाफ और अन्य स्थानीय लोग बैंक मैनेजर को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है बैंक मैनेजर की इस तरह से हत्या होने के बाद कश्मीर घाटी में स्थानीय हिंदू अल्पसंख्यकों और प्रवासी लोगों में खौफ बढ़ गया है।

LG मनोज सिन्हा के साथ गृह मंत्री शाह के साथ बैठक
जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या का मामला गर्म है। 3 जून को इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा संग बैठक करेंगे। इस बैठक में एनएसए डोभाल, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी और गृह मंत्रालय के कई अधिकारी भी शामिल होंगे।

नाराज सचिन पायलट ने गहलोत पर उठाए सवाल, बोले- सरकार बताए भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार पर क्या एक्शन लिया?

मो को दूर तनिक मत कीजो…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक