नाराज सचिन पायलट ने गहलोत पर उठाए सवाल, बोले- सरकार बताए भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार पर क्या एक्शन लिया?

जयपुर | नई हवा ब्यूरो

राज्यसभा चुनाव में फंसे पेंच के बीच गहलोत विरोधी खेमे के नेता पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की नाराजगी एकबार फिर सामने आई है। सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में बुधवार को अपनी पीड़ा जाहिर की और अपनी ही सरकार से पूछा कि हमारी पार्टी ने विपक्ष में रहकर जब भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार को उजागर किया था तो अब सत्ता में आने के बाद पार्टी ने उनपर एक्शन क्यों नहीं लिया?

सचिन पायलट ने अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार  हमारे नेताओं को टारगेट पर ले रही है और  ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है और दूसरी तरफ राजस्थान में हमारी  सरकार ने भाजपा राज के दौरान के भ्रष्टाचार के मामलों पर कोई एक्शन नहीं लिया उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई, मुकदमे दर्ज किए गए, मानसिक यातनाएं दी जा रहीं हैं, बेल लेने पर मजबूर किया जा रहा है। वहीं राजस्थान में बीजेपी राज के दौरान कांग्रेस के विपक्ष में रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों पर अब तक एक्शन नहीं लिया गया है।

सचिन पायलट ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के नेता जो यहां सरकार में थे, जिन पर हमने आरोप लगाए थे। हमारे भ्रष्टाचार के आरोपों को जनता ने स्वीकार भी किया था, जनता ने उन आरोपों को सही मानकर हमें सत्ता सौंपी, लेकिन हमने अब तक क्या कार्रवाई की? हम लोगों को दिखाना पड़ेगा कि हम भी सही-गलत की पहचान करना जानते हैं।

मोदी नहीं थे, तब भी कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं करवा पाए 
सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक और तंज कस्ते हुए कहा कि  हम लोगों को इस बात को मानना पड़ेगा कि हमारे एक बार सिर्फ 50 विधायक रह गए थे, एक बार 21 विधायक रह गए थे। ऐसा क्या कारण है कि जनता बहुमत देती है। लेकिन हम हम राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में रिपीट हो चुकी, असम में रिपीट हो चुकी, आंध्रा में रिपीट हो चुकी। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होती है। राजस्थान में किन कारणों से सरकार रिपीट नहीं हो पाती है तो उन कारणों पर चर्चा भी होनी चाहिए।

पायलट ने कहा- यह जो माहौल बना है मोदी जी के आने के बाद, इससे पहले भी हम सरकार रिपीट नहीं कर पा रहे थे। इन कारणों पर भी हम चर्चा करेंगे। कार्यशाला में संकल्प भी लेंगे कि कैसे एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाए। कांग्रेस पार्टी की सरकार कैसे रिपीट हो।

ACB की कार्रवाई: CMHO ऑफिस में तैनात सहायक लेखा अधिकारी घूस लेते हुए गिरफ्तार

मो को दूर तनिक मत कीजो…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक