यूपी के एक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 साल का कारावास, 5 लाख का जुर्माना, भाई सांसद अफजल अंसारी भी दोषी करार | यहां समझिए पूरा मामला

गाजीपुर 

UP में माफिया और गैंगस्टर इन दिनों दहशत में हैं। अब शनिवार को मुख्तार अंसारी गैंगस्टर केस में आखिर करीब पंद्रह साल बाद फैसला आ गया गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी  (Mukhtar Ansari) को दोषी करार दिया है कोर्ट ने उसे 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ में 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है  वहीं मुख्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को भी दोषी ठहराया गया है अफजाल अंसारी को चार साल की सजा के साथ एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही अफजाल अंसारी को हिरासत में ले लिया गया है।

गैंगस्टर के ये मामले करंडा थाना और मोहम्दाबाद थानों से बनाए गए आपराधिक मुकदमों से बनाए गए गैंगचार्ट पर आधारित है

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा

बांदा जेल में बंद मुख्तार की पेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई, जबकि अफजाल खुद कोर्ट पहुंचे थे। अफजाल अंसारी को दो साल से ज्यादा की सजा हुई है। ऐसे में उनकी संसद सदस्यता जाना तय है।

आपको बता दें कि यूपी के बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड (Krishnanand Rai murder case) और व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा अपहरण के बाद मुख्तार और अफजाल पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था इस मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, उसके भाई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था एजाजुल हक का देहांत हो चुका है इस मामले में 1 अप्रैल को सुनवाई पूरी हो गई थी पहले इस मामले में पहले 15 अप्रैल को फैसला आना था लेकिन बाद में तारीख को बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया गया था इस मामले में साल 2012 में गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट में ट्रायल शुरू हुआ था

राय के काफिले पर चली थीं 500 राउंड गोलियां
गाजीपुर में 29 नवंबर 2005 को मोहम्मदाबाद से तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित कुल 7 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था चुनावी रंजिश के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया था इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और अफजाल को आरोपी बनाया गया थामोहम्मदाबाद विधानसभा सीट अंसरी ब्रदर्स के प्रभाव वाली है जिस पर 2002 में अफजाल अंसारी को हराकर कृष्णानंद राय ने जीत हासिल की थी

कृष्णानंद राय की हत्या उस समय की गई, जब वह भांवरकोल ब्लॉक के सियाड़ी गांव में आयोजित एक स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बुलाए गए थे जब वह मैच का उद्घाटन कर वापस आ रहे थे, तभी बसनिया चट्टी के पास घात लगाए हमलावरों ने कृष्णानंद राय के काफिले पर एके-47 से 500 राउंड फायर झोंक दिए थे

अपहरण कर मांगी गई थी 5 करोड़ की फिरौती
इसी तरह एक अन्य मामले में जनवरी 1997 में कोयला व्यापारी और VHP कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रूंगटा का उसके घर से अपहरण कर फिर हत्या की गई थी रूंगटा के परिवार से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी परिवार ने 1.5 करोड़ भी दे दिए थे लेकिन बाद में रूंगटा की हत्या कर दी गई थी इस मामले में मुख्तार अंसारी पर आरोप लगा था इस मामले में उन पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें   

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

ट्रायल कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल होने के आठ दिनों के भीतर पॉक्सो आरोपी को दोषी ठहराया, हाईकोर्ट ने रद्द किया आदेश; कहा- फैसला सुनाने में की गई जल्दबाजी

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा

कॉलेज को टेकओवर किया तो उसके कर्मचारियों को समायोजित क्यों नहीं किया? | हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, फिर दिया ये आदेश

28 मिनट बाद फिर जिंदा हुआ यह शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा? | यहां पढ़िए पूरी कहानी

SBI कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, बैंक अपने सिस्टम में करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल