पांच लाख की घूस लेते पकड़ा गया रेलवे का डिप्टी चीफ इंजीनियर, घूस देने आए ठेकेदार पिता-पुत्र भी ग‍िरफ्तार | आरोपितों के ठिकानों से 52 लाख कैश बरामद

लखनऊ 

नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय की टीम ने उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरीश कुमार को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने इंजीनियर को घूस देने आए ठेकेदार पिता-पुत्र मथुरा के कोसीकलां निवासी वीरेंद्र तोमर और प्रशांत तोमर को भी गिरफ्तार किया है।

OMG! एक बैंक खाता, दो मालिक, एक पैसे जमा करता रहा तो दूसरा निकालता रहा | इसके बाद फिर हुआ ये

सीबीआई ने आरोपियों के लखनऊ और जौनपुर के ठिकानों पर छापा मारकर 52 लाख कैश, लॉकर की चाबी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व संदिग्ध दस्तावेज आदि भी बरामद किए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक सीबीआई को सूचना मिली थी कि हजरतगंज स्थित उत्तर रेलवे कार्यालय में तैनात अधिकारी कुछ ठेकेदारों के साथ मिलकर टेंडर में फेरबदल करने, बकाया भुगतान कराने आदि कार्यों के बदले रिश्वत का लेन-देन कर रहे हैं। वहीं अधिकारी भी रिश्वत लेकर ठेकेदारों का नियमों के विपरीत भुगतान कर रहे हैं। बाकी ठेकेदारों के साथ कार्य देने और भुगतान में पक्षपात किया जा रहा है।

सीबीआई को पुख्ता सूचना मिली कि जौनपुर के तोमर कंस्ट्रक्शन के मालिक वीरेंद्र तोमर और उनका बेटा प्रशांत तोमर डिप्टी चीफ इंजीनियर हरीश कुमार (आईआरएसई 2006) को पांच लाख रुपये की रिश्वत देने वाले हैं। इस सूचना पर सीबीआई ने उनको रंग हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई और उनको रिश्वत का लेन-देन करते वक्त दबोच लिया। तत्पश्चात सीबीआई ने आरोपियों के लखनऊ और जौनपुर स्थित आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारकर नकदी व अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।

सीबीआई ने उत्तर रेलवे के चारबाग स्थित निर्माण विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर को घूस के मामले में गिरफ्तार कर उसके कई ठिकानों पर छापा मारा और 52 लाख रुपये बरामद किए। सीबीआई की टीम निर्माण विभाग में पूछताछ के लिए जैसे पहुंची, कर्मचारी घबराकर बाहर निकल आए। अफसर कुछ समझ पाते, सीबीआई की टीम ने निर्माण कार्यों की जुड़ी फाइलों को कब्जे में ले लिया। तीन घंटे तक जांच के बाद कर्मचारियों, अधिकारियों को कमरे में जाने की अनुमति मिली। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई की टीम लखनऊ मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों, प्रोजेक्ट से जुड़ी योजनाओं की फाइलें ले गई है।

रेलवे के उप मुख्य अभियंता के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी शिकंजा कस सकता है। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार एक ठेकेदार वीरेन्द्र तोमर की फर्म के बकाया भुगतान को जल्द दिलवाने के लिए उप मुख्य अभियंता से डील हुई थी। आरोपित उप मुख्य अभियंता ने भुगतान के लिए पक्षपात करने व प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने के बदले पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई के प्रवक्ता के मुताबिक उत्तर रेलवे, लखनऊ के लोक सेवकों एवं ठेकेदारों सहित 10 आरोपियों के खिलाफ 7 नवंबर 2023 को केस दर्ज किया गया था।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

पांच लाख की घूस लेते पकड़ा गया रेलवे का डिप्टी चीफ इंजीनियर, घूस देने आए ठेकेदार पिता-पुत्र भी ग‍िरफ्तार | आरोपितों के ठिकानों से 52 लाख कैश बरामद

OMG! एक बैंक खाता, दो मालिक, एक पैसे जमा करता रहा तो दूसरा निकालता रहा | इसके बाद फिर हुआ ये

सांगानेर में भजनलाल शर्मा की राह नहीं आसान, स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा हावी हुआ | नहीं जुट रहे स्थानीय कार्यकर्ता

बदलेगा अलीगढ़ का नाम, नगर निगम में प्रस्ताव पास | नया नाम होगा हरिगढ़ | जानिए नाम बदलने की प्रक्रिया

50 साल के कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने हिंदू युवती से की दूसरी शादी | ऐसे हुआ खुलासा