UP में दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में लगी भीषण आग, दंपती व तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत

कानपुर 

 इस समय उत्तरप्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है रविवार सुबह एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिससे  माता-पिता और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक परिवार के पांचों लोगों को बचाया नहीं जा सका। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग भी उनको बचने की हिम्मत नहीं जुटा सके। बताया जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

OMG! ऐसी शर्त! आठवीं की स्टूडेंट ने आयरन की खा लीं 45 गोलियां, मौत  | पांच की हालत गंभीर

घटना कानपुर देहात में रूरा के हारामऊ गांव में एक बंजारा बस्ती की है। जिस समय आग लगी उस वक्त परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे उनको आग लगाने का जब तक अहसास हुआ तब तक वह चरों ओर से आग से घिर चुके थे। इसलिए दंपती खुद को और अपने तीन मासूम बच्चों को बचा नहीं सके। इस झोपड़ी में  प्रकाश नायक, उसकी पत्नी रेशम, पुत्र सतीश, बहु काजल, दो नाती और एक नातिन के साथ झोपड़ी में रहता था। प्रकाश व सतीश मजदूरी करते थे। रोज की तरह खाना खाने के बाद पूरा परिवार सोने के लिए झोपड़ी के अंदर चला गया था। रविवार सुबह अचानक झोपड़ी में आग लग गई। चीख-पुकार सुन बस्ती के लोग दौड़े और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक झोपड़ी के अंदर सो रहे लोगों में से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।

गोहत्या केस की सुनवाई के दौरान गाय को लेकर हाईकोर्ट के मुस्लिम जज की तीखी टिप्पणी, जानिए पूरा मामला

आग बुझाने के प्रयास में महिला झुलसी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व डीएम नेहा जैन भी पहुंच गए। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हादसे में झोपड़ी के अंदर सो रहे प्रकाश के पुत्र सतीश (30), काजल (26 ), सनी (6 ), संदीप ( 5 ) और बेटी गुड़िया (3) की जिंदा जलकर मौत हो गई है। झोपड़ी के पिछले हिस्से में सतीश की बहन नीतू अपने एक दिन के नवजात पुत्र संग थी। सतीश की मां रेशम बेटी व नवजात को लेकर भागी तो वह झुलस गई। उन्हें अस्पताल भेजा गया। गांव के लोग व दमकल कर्मी जुटे व आग बुझाई पर कोई फायदा न हुआ। इसके साथ ही झोपड़ी में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

OMG! ऐसी शर्त! आठवीं की स्टूडेंट ने आयरन की खा लीं 45 गोलियां, मौत  | पांच की हालत गंभीर

पुनर्नियोजित सेवानिवृत्त कार्मिकों के पारिश्रमिक में पांच साल बाद हुई बढ़ोतरी

चाहें तो मेरा सिर काट दें, लेकिन नहीं दे पाएंगे ज्यादा DA | इस राज्य में CM ने क्यों कही ये बात; जानिए यहां

गोहत्या केस की सुनवाई के दौरान गाय को लेकर हाईकोर्ट के मुस्लिम जज की तीखी टिप्पणी, जानिए पूरा मामला